हनुमानगढ़। दिनदहाड़े ताले तोड़कर सूने मकान में घुसे अज्ञात चोरों ने जेवरात व नकदी के अलावा बर्तन-कपड़े व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। दो से तीन की संख्या में अज्ञात चोर कार में सवार होकर आए थे। इस संबंध में गृह स्वामी की ओर से टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार प्रवीण जैन (56) पुत्र सुभाष जैन निवासी वार्ड 43, नजदीक दीनार सिनेमा, मकान नम्बर 179, एचएच एरिया, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शहर से बाहर आने-जाने की वजह से उसके मकान पर ज्यादातर समय ताला लगा रहता है। सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे कार नम्बर आरजे 59 सीए 6085 पर 2 से 3 व्यक्ति आए और बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, जीओ वाई फाई मॉडम व डेन सैटअप बॉक्स, कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब डेढ़ से दो लाख तक है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई दलीप सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
छत तोड़ होटल में घुसे, नकदी-मिठाई, गैस सिलेंडर सहित खाद्य सामग्री चुराई
हनुमानगढ़। दुकान की छत तोड़कर होटल में घुसे तीन जनों ने नकदी-मिठाई, गैस सिलेंडर, कोल्ड ड्रिंक के अलावा अन्य खाद्य सामग्री चोरी कर ली। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार रामदयाल (35) पुत्र देवीलाल मेघवाल निवासी दो बीएलडब्ल्यू, खोथांवाली पीएस पीलीबंगा हाल सालीवाला पीएस टिब्बी ने रिपोर्ट पेश की कि वह पिछले तीन वर्ष से गांव सालीवाला में श्री राम मिष्ठान भंडार संचालित कर रहा है।
तीन जनों ने दिया वारदात को अंजाम, नामजद मुकदमा
वह 29 अगस्त की रात्रि करीब 11 बजे अपना होटल बंद कर घर चला गया। जब उसने अगले दिन 30 अगस्त की सुबह होटल खोला तो देखा कि दुकान की छत तोड़ी हुई थी। दुकान के अंदर रखा सामान और गल्ले में रखी नकदी गायब थी। अज्ञात चोर रात्रि को होटल में घुसकर दो गैस सिलेंडर, भुजिया के 34 पैकेट, 2100 रुपए की नकदी, 6 बोतल एप्पी जूस व लाइटर का डिब्बा, दो पेप्सी, 4 किलो बर्फी, स्टील की एक पारांत सहित खाने-पीने का अन्य सामान चोरी कर ले गए।
जिस रात्रि को चोरी हुई, उसी रात्रि को भभूता जी मंदिर में जागरण था। अब उसे पता चला है कि चुन्नीलाल पुत्र प्रमाण भाट, राजेश भाट पुत्र जगदीश भाट व अजीज पुत्र बद्री छिम्पा निवासी सालीवाला ने उसके होटल की छत को तोड़कर होटल के पीछे का गेट खोलकर रात्रि 2 बजे के आसपास अंदर घुसकर उक्त सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने चुन्नीलाल, राजेश व अजीज के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रणवीर सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News