दिल का दौरा पड़ने से दुल्हन की मौत
- डोली वाले सूट में उठी अर्थी, पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल
कोटकपूरा (सच कहूँ/अजय मनचंदा)। Kotkapura News: फरीदकोट जिले के गांव बरगाड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक परिवार अपनी बेटी की शादी की खुशियों में डूबा हुआ था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शादी से सिर्फ एक दिन पहले ही दुल्हन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक लड़की का नाम पूजा पुत्री हरजिन्द्र सिंह था, जो गांव बरगाड़ी की रहने वाली थी। उसका रिश्ता नजदीकी गांव राऊके के एक युवक से तय हुआ था, जो विदेश में रहता है। Kotkapura News
युवक के विदेश में होने के कारण कुछ समय पहले दोनों परिवारों ने वीडियो कॉल के जरिए ही सगाई कर ली थी। शादी की तारीख तय होने के बाद दोनों परिवारों ने बड़े उत्साह से तैयारियां शुरू कर दी थीं। शादी से एक दिन पहले लड़की के घर ‘जागो’ समारोह मनाया जा रहा था, जिसमें पूजा ने अपने रिश्तेदारों के साथ जमकर भंगड़ा डाला। लेकिन खुशियों के ये पल कुछ ही देर में मातम में बदल गए। रात करीब 2 बजे पूजा की नाक से अचानक खून बहना शुरू हो गया। उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।
डोली में बैठने के लिए तैयार दुल्हन की अर्थी भी उसी डोली वाले सूट में उठाई गई। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। मृतक लड़की के पिता और दूल्हे के भाई ने बताया कि रिश्ता तय होने के बाद दोनों परिवार बहुत खुश थे और शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। लेकिन बरात आने से एक रात पहले ही पूजा को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से गांव बरगाड़ी व आस-पास के पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। Kotkapura News
यह भी पढ़ें:– जादौन क्षत्रियों का इतिहास एवं आध्यात्मिक साधना नामक पुस्तक का हुआ विमोचन















