प्रतियोगिता से होता है छात्रों का मानसिक और शैक्षिक विकास- के के त्यागी

Baraut News
Baraut News: प्रतियोगिता से होता है छात्रों का मानसिक और शैक्षिक विकास- के के त्यागी

डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों क़ो किया सम्मानित

बड़ौत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Baraut News: डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में सोमवार क़ो सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जुलाई माह में होने वाली 15 प्रतियोगिता में विजेता छात्रों क़ो सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गयी। जिसमे फाउंडेशन टेस्ट टॉपर जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से रूही नैन तथा सीनियर वर्ग में शिवम् द्विवेदी तथा शिवम स्वामी टॉपर रहे। बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ मंथ का जूनियर वर्ग का रिवॉर्ड अक्षिका तथा सीनियर वर्ग में रचित ने प्राप्त किया। Baraut News

बेस्ट पेंटिंग में जूनियर वर्ग में रुद्र, सीनियर वर्ग में हमजा, आलिया तथा दिव्यांशी, बेस्ट न्यूज़ फाइल में जूनियर वर्ग में लव, सीनियर वर्ग में खुशी, बेस्ट थैंक्स लेटर में जूनियर वर्ग में प्रकृति,सीनियर वर्ग में पायल, बेस्ट स्टूडेंट टीचिंग जूनियर वर्ग में अर्जुन, सीनियर वर्ग में अस्मिता, बेस्ट कॉफी मेंटेन में जूनियर वर्ग में अर्चना, सीनियर वर्ग में छवि, बेस्ट क्वेश्चन ईयर जूनियर वर्ग में कशिश, सीनियर वर्ग में बेस्ट डायरी लेखन में जूनियर वर्ग में अंशिका सीनियर वर्ग में अनन्या, संस्कार डायरी में जूनियर वर्ग में अनाया, सीनियर वर्ग में छवि बेस्ट फीस पेयर में जूनियर वर्ग में शिवांग, सीनियर वर्ग में आयुष, चेलेंजिंग रिवार्ड जूनियर वर्ग में कनक तथा सीनियर वर्ग में शांतनु, बेस्ट माइक स्पीकर में जूनियर वर्ग में कनक तथा सीनियर वर्ग में परी तथा वंशिका ने प्राप्त किया। Baraut News

वंही बेस्ट क्लास टीचर रिवार्ड प्रीति शर्मा और रीतू तोमर ने प्राप्त किया। डिवाइन टेट में अमित जांगिड़ और अर्चना टॉपर रहे।विजेता छात्रों और शिक्षकों क़ो सम्मानित करते हुए संस्था के प्रधानाचार्य के के त्यागी ने बताया की प्रतियोगिता छात्र का उचित मूल्यांकन करने का सशक्त माध्यम है। जिस छात्र में आगे बढ़ने का उत्साह होता है वह प्रतियोगिता में जरूर भाग लेता है। उन्होंने बताया कि छात्रों के मानसिक और शैक्षिक विकास के लिए इस प्रकार के इवेंट्स प्रतिमाह हुआ करेंगे जिसमें संस्था के सभी छात्रों का अच्छे स्तर पर मूल्यांकन होता रहेगा। इस अवसर पर समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेता अनिल चौहान ने लखनऊ में डिप्टी सीएम से की भेंट