Hindu leader murder in Bangladesh: नई दिल्ली। भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदू समाज के प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और बर्बर हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना को वहां अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे सुनियोजित अत्याचार का एक और उदाहरण बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। Bangladesh News
कहा – अपनी जिम्मेदारी निभाए यूनुस सरकार | Bangladesh News
West Bengal Protest: ‘हम ऐसे नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में छलका महिलाओं क…
जायसवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “भाबेश चंद्र रॉय का अपहरण और उनकी क्रूर हत्या बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही लक्षित हिंसा के गंभीर और चिंताजनक सिलसिले का हिस्सा है। यह बेहद पीड़ादायक है कि ऐसी घटनाओं के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश सरकार को बिना भेदभाव और देरी के, सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
अल्पसंख्यकों पर कहर: भारत सख्त, अंतरिम सरकार से मांगा जवाब
बताया जा रहा है कि रॉय, जो बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे, गुरुवार को दिनाजपुर जिले में अपने ही घर से अगवा कर लिए गए। परिजनों के अनुसार, उन्हें शाम के समय किसी का फोन आया, जिसके बाद कुछ अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आए और जबरन उन्हें साथ ले गए। बाद में घायल अवस्था में रॉय को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Bangladesh Murder News
भारत के राजनीतिक दलों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता जताई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस विषय पर बयान जारी करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार न केवल मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है, बल्कि यह भारत और बांग्लादेश के सौहार्दपूर्ण संबंधों को भी चोट पहुँचाने वाला कदम है। खड़गे ने यह भी कहा कि भारत ने हमेशा बांग्लादेश के विकास, शांति और स्थिरता की कामना की है और आगे भी यह संबंध सौहार्दपूर्ण और विश्वासपूर्ण बने रहना चाहिए। Bangladesh News