फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के दौरान सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली बीएसएफ की 166वीं बटालियन की कंपनी का फाजिल्का में जोरदार स्वागत किया। यह बटालियन अपने मुख्यालय राजस्थान के जैसलमेर वापस लौट रही थी। फाजिल्का के सिद्ध श्री हनुमान मंदिर ट्रक यूनियन के पास नगर के गणमान्य व्यक्तियों नरेंद्र सारवान, डीडीपीओ हरियाणा सरकार, बीएसएफ कोऑर्डिनेटर व समाज सेवक लीलाधर शर्मा, पंडित कृष्ण शर्मा, मंदिर के सेवादार विशाल शर्मा, ज्योतिषी विक्रम शर्मा व अन्यों ने बीएसएफ की गाड़ियों पर पुष्पवर्षा कर जवानों का मुंह मीठा कराया। लीलाधर शर्मा ने बीएसएफ जवानों का श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा प्रबंधों के लिए धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें:– वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों को भावनात्मक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना: के एस रंधावा















