कृषि विकास अधिकारी ने लिया मंडियों का जायजा

Fazilka News
अधिकारियों ने मंडी में काँटे, कटाई और तराजू की जाँच की

अधिकारियों ने मंडी में काँटे, कटाई और तराजू की जाँच की | Fazilka News

जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश रवि)। डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का सेनु दुग्गल (Senu Duggal) के निर्देशानुसार मुख्य कृषि अधिकारी (फाजिल्का) गुरमीत सिंह चीमा, ब्लॉक कृषि अधिकारी (जलालाबाद) हरप्रीत पाल कौर, कृषि विकास अधिकारी रितिका जलालाबाद मुख्य मंडी घुबाया मंडी में काँटे, कटाई और तराजू की जाँच की गई और मौके पर उपस्थित आढ़तियों और जिम्मेदारों को पराली के रख-रखाव के बारे में जानकारी दी गई। Fazilka News

अपनी फसल के सफल विपणन के लिए, किसानों को बोली के समय उपस्थित रहने, जिंस का उचित वजन सुनिश्चित करने, प्रमाणित कांटों का उपयोग करने और जमीन पर कांटों का एक समान स्तर सुनिश्चित करने के लिए कहा गया ताकि वे अपनी फसल के लिए उच्च वाणिज्यिक मूल्य प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही किसानों को जागरुक किया गया कि उन्हें निर्धारित लेबर चार्ज में से अनलोडिंग के लिए मात्र 2.45 रुपए/यूनिट तथा मशीन के माध्यम से सफाई के लिए 4.34 रुपए/यूनिट का भुगतान करना होगा। शेष भराई, वजन, सिलाई और लोडिंग का खर्च खरीद एजेंसियों/खरीदार को वहन करना होगा। Fazilka News

किसानों को यह भी बताया गया कि फसलों के अनावश्यक नुकसान से बचने के लिए मशीन से सफाई (बिजली से संचालित) केवल एक बार की जानी चाहिए और मैन्युअल सफाई दो बार से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों को पराली न जलाने के लिए भी प्रेरित किया गया और उन्हें पराली को जमीन में ही समाहित करने के फायदों के बारे में भी बताया गया। साथ ही किसानों को पराली के रखरखाव के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– धान की पराली बेचकर लौट रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला