उकलाना खंड को प्रस्तावित नए जिले हांसी में शामिल न करने और हिसार जिले में ही रखने के विषय में श्रम एवं राज्य मंत्री अनूप धानक को सौंपा ज्ञापन

Hisar News
उकलाना ब्लॉक को हिसार जिले में ही रखने को लेकर श्रम एवं राज्य मंत्री अनूप धानक को सौंपा ज्ञापन

गरीब और मजदूर लोगों को हिसार की बजाय हांसी जाने में बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ेगा – सामूहिक संगठन | Hisar News

  • हिसार शिक्षा का हब है यहां एच एयू, जीजेजू जैसी सुविधाएँ जबकि हांसी में ऐसा नहीं – ग्राम पंचायत, जिला परिषद, ब्लॉक समिति
  • उकलाना को जिला बनाया जाए – जन संघर्स समिति

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। हरियाणा सरकार द्वारा हांसी (Hansi) उप मंडल को जिला बनाया जा रहा है। उकलाना खंड को हांसी में शामिल करने की चर्चाएं भी जोरों-शोरों से चल रही है। उकलाना खंड के कई संगठनों ने उकलाना को हांसी में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई है। उकलाना के संगठन व सभी सामाजिक संस्थाएं, सर्व व्यापार मंडल, सभी ग्राम पंचायत, जिला परिषद सदस्यों व उकलाना बचाओ जन संघर्स समिति के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा उकलाना को हिसार में ही रखने के विषय में अनूप धानक राज्य मंत्री हरियाणा सरकार को उकलाना को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। Hisar News

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि उकलाना खंड की जनता चिंतित है। उकलाना खंड की जनता प्रस्तावित हांसी जिले से जुड़ना नहीं चाहती । ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि हिसार से उकलाना का रोड नेशनल हाईवे 52 जो की फोर लाइन है जबकि हांसी तक जाने का सीधा रास्ता भी नहीं है। उकलाना से हिसार रेलवे लाइन से भी जुड़ा है । रेलवे लाइन के माध्यम से उकलाना से हिसार का किराया मात्र ₹30 है। हर दिन करीब 2500 से 3000 लोग रेलगाड़ी से सफर करते हैं जबकि उकलाना से हांसी तक का रेल का कोई साधन नहीं है गरीब और मजदूर लोगों को हिसार की बजाय हांसी जाने में बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ेगा।

हिसार शिक्षा का हब है यहां एच एयू, जीजेजू व लुवास जैसी अति महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय और व अनेक कॉलेज में उच्च शिक्षण संस्थान है जबकि हांसी में ऐसी सुविधा नहीं है। उकलाना से हिसार कोई भी गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, शिक्षा, मेडिकल, कोर्ट व सचिवालय में किसी कार्य से जाते हैं तो एक दूसरे के निजी कार्य भी कर आते हैं जब हांसी में ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला उचित नहीं होगा। उकलाना के लोगों की जन भावनाओं को सम्मान देते हुए उनके सुझाव व सहमति लेना भी अति आवश्यक है। सामूहिक संगठन ने कहा है कि उकलाना खंड के लोगों की भावनाओं के विरुद्ध फैसला लिया गया तो सरकार के विरुद्ध क्षेत्र की जनता मजबूरन आंदोलन के लिए खड़ी होगी।‌ Hisar News

राज्य मंत्री अनूप धानक ने जन संघर्ष समिति से ज्ञापन लेते हुए आश्वत किया की समिति प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अभिव्यक्त की गई भावनाओं की पैरवी करूंगा। उकलाना जन संघर्ष समिति का मै भी स्वयं सदस्य रहा हूं। इस अवसर पर समिति सदस्य सुरेन्द्र नैन,धर्मपाल धायल, महेश बंसल, मिया सिंह सतीश बंसल, विनोद मितल, श्याम सुंदर बंसल, कामरेड मियां सिंह, मास्टर रामकुमार बरवड, सतीश दनौदा,पासाराम, पार्षद प्रवीन गिल, सुरेश सोनी, सुनील, रामप्रताप, नरेंद्र रंगा, मुकेश कुमार,फकीरचंद, सुशील आदि साथ रहे। व सभी संगठन व‌ सामाजिक संस्थाओं के ‌गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Hisar News

यह भी पढ़ें:– धान की पराली बेचकर लौट रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला