Punjab BSF: अमृतसर। भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से तस्करों की साजिशों पर पानी फेर दिया है। पंजाब सीमा के अमृतसर और फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ जवानों ने अलग-अलग अभियानों के दौरान दो ड्रोन, दो पिस्तौल और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। ये सभी बरामदगियाँ सीमा पार से होने वाली हथियार और नशे की तस्करी को रोकने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही हैं। Punjab News
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, पहली कार्रवाई अमृतसर जिले के दाओके गाँव के पास की गई, जहाँ शनिवार को गश्त कर रहे जवानों ने खेतों में एक डीजेआई एयर 3 एस मॉडल का ड्रोन टूटी अवस्था में पाया। प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ कि यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में गिरा था।
शाम को दूसरी घटना कहांगढ़ गाँव के पास घटी
उसी दिन शाम को दूसरी घटना कहांगढ़ गाँव के पास घटी, जहाँ बीएसएफ जवानों ने एक और ड्रोन को मार गिराया। यह डीजेआई मैविक 3 क्लासिक मॉडल का ड्रोन था, जिसके साथ एक पिस्तौल और एक मैगज़ीन बंधी हुई मिली। जांच एजेंसियों का मानना है कि ड्रोन के माध्यम से हथियारों की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। Punjab News
इसी क्रम में, फिरोजपुर सेक्टर में गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बहादुरके गाँव के निकट खेतों से एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। चौथी सफलता बीएसएफ को अमृतसर के भैणी राजपूताना गाँव के पास मिली, जहाँ जवानों ने खेतों से हेरोइन का 553 ग्राम वजनी पैकेट बरामद किया। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि यह पैकेट भी ड्रोन के माध्यम से भारत में गिराया गया था।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि जवानों की सतर्कता से एक बार फिर सीमा पार से सक्रिय तस्करी नेटवर्क की साजिशें नाकाम हुई हैं। उन्होंने कहा, “बीएसएफ के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर परिस्थिति में तत्पर हैं। सीमा की एक-एक इंच भूमि सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य और गर्व दोनों है।” सभी बरामद सामग्री को जब्त कर संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की संयुक्त जांच चल रही है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क के पीछे सक्रिय व्यक्तियों की पहचान की जा सके। Punjab News















