दीपावली का पर्व खुशी, एकता और रोशनी का प्रतीक, जो जवानों में भरता है उत्साह: आईजी

Jalandhar News
सांकेतिक फोटो

बीएसएफ ने जवानों के भोजन में मिलेट्स को किया शामिल

जालंधर (सच कहूूँ न्यूज)। Jalandhar News: सीमा सुरक्षा बल, पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय, जालंधर में रविवार को ‘मिलेट्स एवं दीपावली मेला-2025’ का भव्य आयोजन किया गया। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलजेले ने कहा कि आज पूरे विश्व में मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है और भारत सरकार इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रही है। Jalandhar News

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने भी इस पहल को अपनाते हुए जवानों के भोजन में मिलेट्स को शामिल किया है, जिससे न केवल बेहतर पोषण प्राप्त हो रहा है, बल्कि देश के स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। डॉ. अतुल ने कहा कि यह मेला केवल उत्सव का अवसर नहीं है, बल्कि सेहत, भारतीय संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट माध्यम भी है। मेले में मिलेट्स से बने पौष्टिक व्यंजन, पारंपरिक खेल, हस्तशिल्प एवं दीपावली से जुड़ी रंग-बिरंगी वस्तुएं आकर्षण का केंद्र रहीं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में पंजाब राज्य में आई भीषण बाढ़ के दौरान बीएसएफ ने सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ राहत एवं बचाव कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाई।

बल के जवानों ने 2500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया तथा 14,000 से अधिक नागरिकों और 5,000 मवेशियों को नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान की। आईजी ने कहा कि दीपावली का पर्व खुशी, एकता और रोशनी का प्रतीक है जो सीमा पर तैनात हमारे जवानों में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करता है। ऐसे आयोजन बीएसएफ परिवार, नागरिक समाज और स्थानीय समुदाय के बीच आपसी जुड़ाव को और मजबूत बनाते हैं।

इसके अतिरिक्त, बीएसएफ ने वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न अभियानों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए 292 किलोग्राम हेरोइन, 205 पाकिस्तानी ड्रोन, 179 हथियार (जिनमें एके-47 शामिल है), 3470 गोलियां, 10 किलो आरडीएक्स और 12 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। साथ ही 214 भारतीय तस्करों, 16 पाकिस्तानी घुसपैठियों, 3 बांग्लादेशी एवं 4 नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, तथा 3 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया गया। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में पटाखा गोदामों में के बाहर लगी भीड़