गुरदासपुर सीमा पर आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का जवान घायल

Jalandhar News
Jalandhar News: गुरदासपुर सीमा पर आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का जवान घायल

जालंधर (एजेंसी)। Jalandhar News: पंजाब में गुरदासपुर जिले के पुलिस थाना दोरंगला के अधिकार क्षेत्र में मंगलवार रात को सीमा बाड़ के पास एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) फटने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आठ और नौ अप्रैल की मध्य रात्रि को एक घटना घटी, जब बीएसएफ पार्टी ने रात के समय सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे क्षेत्र वर्चस्व गश्त के दौरान भारतीय क्षेत्र के अंदर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाया। इस गश्ती दल का उद्देश्य क्षेत्र पर हावी होना और सैनिकों, रक्षा कर्मियों और स्थानीय किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था जो दिन के समय अक्सर मार्ग से गुजरते और चलते हैं। Jalandhar News

अधिकारी ने बताया कि इस आॅपरेशन के दौरान, सैनिकों ने बाड़ के आगे लगाए गए एक संदिग्ध अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण (आईआईडी) की पहचान की, जो सुरक्षा बलों और किसानों को निशाना बनाने के स्पष्ट प्रयास का संकेत देता है। आगे की जांच में खेतों में छिपे हुए तारों का एक नेटवर्क सामने आया, जिससे कई आईईडी की मौजूदगी की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी और सफाई करते समय, आईईडी का विस्फोटक उपकरण, जो छुपा हुआ था, गलती से चालू हो गया, जिसके परिणामस्वरूप बीएसएफ के एक जवान के पैर में गंभीर चोट लग गयी।

निहित जोखिमों के बावजूद, सैनिकों ने अपना अभियान जारी रखा, सफलतापूर्वक क्षेत्र को सुरक्षित किया और बल कर्मियों और किसानों के लिए संभावित बड़े हादसे को रोका। अधिकारी ने कहा कि यह घटना गुरदासपुर जिले के पीएस दोरंगला के अधिकार क्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा कि दिन निकलने के बाद, बीएसएफ बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, क्षेत्र की गहन तलाशी ली और क्षेत्र को साफ करने के बाद आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया। बीएसएफ कर्मियों द्वारा दिखाई गई बहादुरी ने न केवल एक बड़ी घटना को टाला बल्कि अनगिनत नागरिकों की जान भी बचाई। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– किसान युवा क्लब की आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की मुहिम लाई रंग