Srinagar BSF jawan missing:श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जनपद से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान लापता हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, बीएसएफ की 60वीं बटालियन में तैनात जवान सुगम चौधरी गुरुवार देर शाम से अपने बटालियन मुख्यालय, पंथाचौक से गायब है। Srinagar BSF News
सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जवान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है, और सभी संभावित स्थानों की छानबीन की जा रही है। प्रशासन ने जवान की गुमशुदगी की आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले की जांच जारी है। जवान की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ और ‘महादेव’ से आतंकियों पर शिकंजा
जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी गतिविधियों में तेजी के मद्देनज़र सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसारन क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की शुरुआत की गई। BSF News
इसी कड़ी में 28 जुलाई को श्रीनगर जिले के हरवान क्षेत्र में स्थित दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के महादेव पर्वतीय क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन महादेव” में लश्कर के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया। इनमें शामिल थे:
- एलईटी कमांडर सुलेमान शाह,
- उसका सहयोगी अबू हमजा,
- और जिबरान भाई।
इन अभियानों के जरिए सुरक्षा बल अब केवल आतंकियों को नहीं, बल्कि पूरे आतंकी नेटवर्क को समाप्त करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में हवाला नेटवर्क और नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए अब अभियान का दायरा बढ़ाकर ड्रग पेडलर, हवाला एजेंट्स और आतंकियों के स्थानीय सहयोगियों (ओवरग्राउंड वर्कर्स) को भी निशाना बनाया जा रहा है। Srinagar BSF News
UPI New Rules: आज 1 अगस्त से UPI के नए नियम लागू, नियमों में ये हुए बदलाव