राजकीय सम्मान के साथ हुआ बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार

Kairana News
राजकीय सम्मान के साथ में मृतक जवान के पार्थिव शरीर का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बुच्चाखेडी निवासी बीएसएफ के जवान राहुल की पश्चिमी बंगाल में ड्यूटी के दौरान बुखार से हुई थी मौत
  • जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल के जवान राहुल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गांव बुच्चाखेड़ी (Buchcha Kheri) में राजकीय सम्मान के साथ में किया गया। विगत दिनों पश्चिमी बंगाल के मालदा में ड्यूटी पर तैनात राहुल की बुखार से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:– जगनपुर के आदित्य राठौर ने बढ़ाया माता-पिता का मान

क्षेत्र के गांव बुच्चाखेडी निवासी राहुल(22)पुत्र चरण सिंह सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल (Constable) के पद पर तैनात था। विगत दिनों पश्चिमी बंगाल के मालदा में ड्यूटी के दौरान राहुल की बुखार से मौत हो गई। रविवार को सब-इंस्पेक्टर अंकित कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ की 25 सदस्यीय टीम राहुल का पार्थिव शरीर लेकर गांव बुच्चाखेड़ी में पहुंची। अपने लाडले के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारजनों के रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। टीम में आए बीएसएफ के जवानों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।

Kairana News

इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ में मृतक जवान के पार्थिव शरीर का गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पूर्व बीएसएफ (BSF) व स्थानीय पुलिस के जवानों द्वारा मृतक जवान के पार्थिव शरीर को सलामी दी गई। इस दौरान भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह, सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, भाजपा नेता अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।

Kairana News

पिता को चिता पर देख भावुक हुआ मासूम रुद्राक्ष

बीएसएफ जवान राहुल (BSF Jawan Rahul) की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। तिरंगे में लिपटा शव चिता पर पहुंचा तो परिजन अपने आपको रोक नही पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। श्मशान घाट में मौजूद मृतक जवान का तीन वर्षीय बेटा रुद्राक्ष भी भावुक दिखाई दिया। इस दृश्य को देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई। मासूम रुद्राक्ष ने पिता को पुष्पांजलि अर्पित की और तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को निहारता रहा। शहीद जवान अपने पीछे पत्नी कविता, मासूम बेटी राधिका व बेटे रुद्राक्ष को छोड़कर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here