बीएसएफ ने तरनतारन सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

Jalandhar
Jalandhar बीएसएफ ने तरनतारन सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने पंजाब के तरन तारन जिले में सोमवार रात सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को मार गिराया। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट के बावजूद घुसपैठ के आतंकवादी-सिंडिकेट के नापाक इरादों को एक बार फिर सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि कल रात करीब 08:36 बजे ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये की संदिग्ध हरकत देखी, जो अंधेरे का फायदा उठाकर चुपके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया और तरनतारन जिले के गांव-डल के पास पड़ने वाले सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ने लगा।

अधिकारी ने बताया कि चौकस बीएसएफ जवानों ने तुरंत घुसपैठिये को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। आसन्न खतरे को भांपते हुए और आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिये पर गोलियां चलायी, जिसमें वह मारा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here