BSF Gold Smuggler Arrested: कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में भारत–बांग्लादेश सीमा के समीप एक व्यक्ति को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा है। जांच के दौरान उसके पास से लगभग 55 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया। बीएसएफ के अनुसार, 71वीं बटालियन के जवानों को बॉयराघाट सीमा चौकी क्षेत्र में सोना पार कराने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसी आधार पर सुबह से ही क्षेत्र में सख़्त निगरानी बढ़ा दी गई थी। लगभग 10 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सीमा मार्ग की ओर बढ़ता दिखा। व्यवहार संदिग्ध लगने पर उसे रोका गया और विस्तृत तलाशी ली गई। BSF News
तलाशी में मोटरसाइकिल के फ़ुटरेस्ट के भीतर दो सोने की ईंटें तथा कुछ छोटे सोने के टुकड़े सावधानी से छिपाकर रखे पाए गए। आरोपी को तुरंत पूछताछ के लिए चौकी पर ले जाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के पिरोजपुर गाँव का निवासी है तथा यह सोना बांग्लादेश से अवैध रूप से लाया गया था।
उसने यह भी स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल उसे एक स्थानीय व्यक्ति ने सौंपकर किसी अन्य व्यक्ति तक पहुँचाने को कहा था और इसके बदले उसे दो हज़ार रुपये देने का आश्वासन दिया गया था। जब उसने मोटरसाइकिल ली थी, तभी सोना उसके भीतर छिपा हुआ था।
बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, ज़ब्त सोने का कुल वज़न 461.29 ग्राम है, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 55,35,000 रुपये आँकी गई है। आरोपी तथा बरामद सोना आगे की कानूनी प्रक्रिया हेतु संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में बीएसएफ की सतर्कता और मज़बूत खुफिया तंत्र के कारण तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर लगातार रोक लगाई जा रही है। BSF News















