नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Sim Company News: देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या मासिक आधार पर जून में 0.17 प्रतिशत बढ़कर 116.303 करोड़ पर पहुँच गयी। इस साल मई में कुल 116.103 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता थे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जून में शहरी इलाकों में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 63.314 करोड़ पर पहुँच गयी। वहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए यह आँकड़ा 0.14 प्रतिशत घटकर 52.988 करोड़ रह गया। BSNL
जून में सिर्फ दो कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के उपभोक्ता बढ़े हैं। जियो के उपभोक्ताओं की संख्या में 19,12,780 का इजाफा हुआ। एयरटेल के उपभोक्ता भी 7,63,482 बढ़े। बीएसएनएल के उपभोक्ता आधार में सबसे ज्यादा 3,05,766 की गिरावट दर्ज की गयी। वोडाफोन आइडिया के उपभोक्ता 2,17,816 और एमटीएनएल के 1,52,657 घट गये।
शहरी और गाँवों की टेली-डेंसिटी का अंतर जून में और बढ़ गया। ऐसा शहरी इलाकों में इसमें वृद्धि और ग्रामीण इलाकों में गिरावट के कारण हुआ है। जून में देश में कुल टेली-डेंसिटी 82.18 प्रतिशत रही। शहरी इलाकों में यह आँकड़ा 124.38 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 58.48 प्रतिशत दर्ज किया गया।
ट्राई ने बताया कि जून में वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या में 22.83 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। इस साल मई में 3.866 करोड़ से बढ़कर जून में यह 4.749 करोड़ हो गयी। इससे वायरलाइन टेली-डेंसिटी 2.73 प्रतिशत से बढ़कर 3.36 प्रतिशत पर पहुँच गयी। BSNL
देश में कुल टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या जून में मासिक आधार पर 0.93 प्रतिशत बढ़कर 121.836 करोड़ हो गयी। इसमें 67.986 करोड़ उपभोक्ता शहरी क्षेत्रों में और 53.850 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा 276.51 प्रतिशत टेली-डेंसिटी है। इसके बाद 121.11 प्रतिशत, केरल में 120.24 प्रतिशत, पंजाब में 111.85 प्रतिशत, कर्नाटक में 109.67 प्रतिशत, तमिलनाडु में 103.54 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 103 प्रतिशत टेली-डेंसिटी दर्ज की गयी। इस मामले में क्रमश: बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा पिछड़े हैं।
यह भी पढ़ें:– UP New Highway: यूपी के ये जिले विकास के लिहाज से पिछड़े माने जाते हैं, अब ये हाईवे इन जिलों की बदल देगा किस्मत