सुधर जाएं बिल्डर, किसानों के साथ अन्याय किया तो इलाज करेंगे: राकेश टिकैत

Rakesh Tikait
Rakesh Tikait सुधर जाएं बिल्डर, किसानों के साथ अन्याय किया तो इलाज करेंगे: राकेश टिकैत

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। नेशलन हाइवे -09 स्थित  गांव बम्हेटा में  वेव बिल्डर से पीड़ित किसानों ने भाकियू संगठन को अपनी पीड़ा बताई । गांव में आयोजित किसानों की मीटिंग में भाकियू के  राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पहुंचे और गांव के किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सूना। इस दौरान  किसानों ने मीटिंग में अपनी समस्या  रखी। किसानों ने कहा कि वेव बिल्डर(हाईटेक सिटी ) के जरिए उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों ने अन्य  समस्याओं के साथ अपनी  बात रखी। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने गांव के किसानों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द किसानों को परेशान करने वाले बिल्डरों का इलाज किया जाएगा।

उन्होंने पीड़ित किसानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अन्याय के खिलाफ आंदोलन जरूरी है। कहा कि आपको अपनी जमीन को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा  करना होगा। उन्होंने बिल्डर द्वारा किसानों  के साथ किए जा रहे उत्पीड़न पर रोष प्रकट किया । उन्होंने कहा कि सभी  किसान एक होकर अन्याय का मुकाबला करें। भाकियू  संगठन हमेशा किसानों और मजदूरों के साथ है। उन्होंने  सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिल्डर अपनी कार्यशैली में सुधार करले अन्यथा इलाज कर दिया जाएगा।  किसान का उत्पीड़न किसी कीमत पर नहीं होने देंगे।

किसानों की बैठक में यह रहे मौजूद

राष्ट्रीय सचिव ओमपाल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी,जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,जिला प्रभारी जय कुमार मलिक,जिला कोषाध्यक्ष पवन चौधरी,जिला युवा अध्यक्ष छोटे चौधरी,युवा जिला सचिव सचिन तेवतिया,महेश यादव,यशवीर सिंह,अभिषेक चौधरी,सतेंद्र तेवतिया,जयदीप चौधरी,सतेंद्र बालियान,राजेंद्र सिंह,ब्रह्मपाल सिंह,रिशीराम यादव,ज्ञानेंद्र यादव,रूपम यादव,फूल सिंह यादव,सुभाष यादव,जयवीर यादव,भीष्म सिंह,ओमपाल यादव,डॉ सगीर,भूली यादव,रामवीर पहलवान आदि सैकड़ों किसान बैठक में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here