अलीगढ़ के गोकशों से बुलंदशहर पुलिस की मुठभेड़

Bulandshahr News
Bulandshahr Police: अलीगढ़ के गोकशों से बुलंदशहर पुलिस की मुठभेड़

गोली लगने से तीन घायल | Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr Police: बुलन्दशहर कोतवाली खुर्जा नगर और अरनिया पुलिस की संयुक्त रूप से बाइक सवार तीन गोकशों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें तीनों गोली लगने से घायल हो गए। गोकशों से तीन तमंचा, चार कारतूस, तीन खोखा, एक बाइक, एक चाकू, रस्सा बरामद किया है। सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात अरनिया पुलिस एक सूचना के आधार पर गांव नायसर के निकट स्थित बम्बे पर चेकिंग कर रही थी’ इसी दौरान ग्राम डांवर की ओर से बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। उनको रूकने का इशारा तो बाइक को मोड़कर ग्राम बलराऊ की ओर तेजी से भाग का प्रयास करने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया बदमाशों की बाइक हड़बड़ाहट में बम्बा पटरी किनारे आग के बाग के पास कच्चे रास्ते पर अनियंत्रित होकर फिसल गयी। Bulandshahr News

बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में अफजाल और अकरम निवा ग्राम रामपुर शाहपुर थाना चन्डौस जनपद अलीगढ़ को लग गई जिससे वह घायल हो गये जिनको घायलावस्था गिरफ्तार किया गया। वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा जिसकी सूचना थाना खुर्जा नगर पुलिस को आरटी सेट द्वारा दी गई। इस पर थाना खुर्जा नगर पुलिस ने फरार बदमाश की उस्मापुर गांव के पास बम्बा पुलिया पर तलाश के लिए चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद बलराऊ गांव की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसको खुर्जा नगर पुलिस ने रुकने का इशारा किया पर वह नहीं रुका। Bulandshahr News

बदमाश ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पर जाने से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश जुल्फिकार निवासी ग्राम रामपुर शाहपुर थाना चन्डौस जनपद अलीगढ़ गोली लगने से घायल हो गया। उसे से गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस, पशु काटने वाले औजार व एक बाइक बरामद हुई है। सीओ ने बताया कि विगत 30 अगस्त की रात्रि में थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलराऊ के पास आम के बाग में उक्त बदामशों ने गोकशी की घटना को अंजाम दिया था जिसके संबंध में थाना अरनिया पर मुकदमा दर्ज है। बदमाशों के पास से 03 तमंचे, 04 कारतूस, 03 खोखा, एक बाइक, एक चाकू, रस्सा बरामद किया है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– BJP Candidate List: हरियाणा में बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की सूची, देखें किसको कहां से मिला टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here