
Haryana Bullet Train: चंडीगढ़। हरियाणा समेत अन्य राज्यों में रेलवे का काम बहुत तेजी से चल रहा है। वहीं बुलेट ट्रेन का भी कार्य तेजी से आरंभ हो जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाण के 7 शहरों में इस स्टॉपेज होगा। दिल्ली से अमृतसर तक की दूरी अब बुलेट ट्रेन के माध्यम से महज 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस हाई-स्पीड रेल परियोजना को सरकार की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे दिल्ली, हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाले इस कॉरिडोर पर तेजी से काम शुरू होने की उम्मीद है।
343 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा | Haryana Bullet Train
इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा और पंजाब के कुल 343 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन किसानों की भूमि ली जाएगी, उन्हें बाजार मूल्य का पाँच गुना तक मुआवजा दिया जाएगा। इससे न केवल किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि परियोजना के लिए आवश्यक जमीन की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।
प्रमुख स्टेशन | Haryana Bullet Train
कुल दूरी और खर्च
यह बुलेट ट्रेन कॉरिडोर लगभग 465 किलोमीटर लंबा होगा।
अनुमानित लागत लगभग 61,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।
हरियाणा के शहरों से गुजरेगी ट्रेन
₹दिल्ली से चलने के बाद यह ट्रेन हरियाणा के इन शहरों से होकर गुजरेगी:-*
बहादुरगढ़
झज्जर (यहाँ ट्रेन का स्टॉपेज होगा)
सोनीपत
पानीपत
करनाल
कुरुक्षेत्र
अंबाला
पंजाब के स्टेशनों की जानकारी
हरियाणा के बाद ट्रेन चंडीगढ़ से होकर लुधियाना, जालंधर और अंत में अमृतसर पहुंचेगी।
उन्नत तकनीक और तेज गति की ट्रेन
स्पीड और क्षमता
इस बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा होगी।
औसत गति 250 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है।
एक बार में लगभग 750 यात्री इसमें सफर कर सकेंगे।
यात्रियों के लिए सुविधा और भविष्य की दिशा
इस परियोजना के पूरे होने के बाद दिल्ली और अमृतसर के बीच का सफर पहले से कहीं अधिक आसान और तेज हो जाएगा। बुलेट ट्रेन न केवल समय की बचत करेगी बल्कि आधुनिक यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगी। यह भारत के रेल नेटवर्क को एक नई दिशा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।