हमसे जुड़े

Follow us

10.5 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी दिल्ली पुलिस ...

    दिल्ली पुलिस व टूण्डला पुलिस टीमों ने दिल्ली पुलिस की पिस्टल छीनने वाला मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

    Firozabad News
    Firozabad News: दिल्ली पुलिस व टूण्डला पुलिस टीमों ने दिल्ली पुलिस की पिस्टल छीनने वाला मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

    पुलिस मुठभेड में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की बुलेटप्रुफ जैकेट में लगी गोली

    • शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी पर दिल्ली में था 50 हजार का ईनाम

    फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: दिल्ली में वीरवार 22 जनवरी को दोपहर लगभग 2:20 बजे दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले के थाना सफदरजंग एनक्लेव के अंतर्गत एसडीए स्थित रोज गार्डन इलाके में दो आरोपियों ने दिल्ली पुलिस के बीट ऑफिसर से सरकारी पिस्टल छीनकर जान से मारने की नियत से फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। इस घटना के दौरान पुलिस अधिकारी बाल – बाल बच गए थे। इसके संबंध में थाना सफदरजंग एनक्लेव में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में शामिल एक अपराधी की पहचान अविनाश उर्फ जानू पुत्र किशनलाल निवासी मकान नंबर 153, सीए सावित्री नगर, मालवीय नगर ( नई दिल्ली) के रुप में हुयी जो थाना मालवीय नगर का एक घोषित अपराधी है। जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट, डकैती, छिनैती आदि के कुल 10 मुकदमें पंजीकृत है। Firozabad News

    उक्त अभियुक्त दिल्ली पुलिस से बचते हुए थाना क्षेत्र टूण्डला में होने की संभावना पर दिल्ली पुलिस की दक्षिणी पश्चिमी जिले की ऑपरेशन सेल की टीम थाने पर आयी। शुक्रवार दिन में जब पुलिस की टीमें शमशान घाट के पास पहुंची, तो पुलिस पार्टी को देखकर अभियुक्त अविनाश उर्फ जानू के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिससे दिल्ली पुलिस के एसीपी मेलविन वार्गिस तथा निरीक्षक रामकुमार (स्पेशल आपरेशन सेल दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली) की पहनी बुलट प्रुफ जाकेट में गोली लगी जिससे दोनों पुलिस अधिकारी बाल बाल बच गये। दोपहर तीन बजे के लगभग अभियुक्त अविनाश को पुलिस मुढभेड के दौरान लूटी हुई एक सरकारी पिस्टल मय 03 खोखा कारतूस 9एमएम, एक मोबाइल, स्कूटी के गिरफ्तार किया गया।

    ये हैं गिरफ्तार करने वाली दिल्ली, टूंडला की पुलिस टीमें | Firozabad News

    सहायक पुलिस आयुक्त मेल्वीन वर्गीस (सफदरजंग एन्क्लेव दिल्ली), निरीक्षक रामकुमार स्पेशल आपरेशन सेल, प्र0नि0 टूंडला अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक विजय बालियान थाना संफदरजंग, निरीक्षक रामकुमार, उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 सुनील गौड, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार डी.1417 थाना संफदरजंग एन्क्लेव साउथ बैस्ट जिला दिल्ली, सहायक उ0नि0 मनोज कुमार दिल्ली आदि के अलावा थाना टूण्डला के उ0नि0 शैलेन्द्र शर्मा, उ0नि0 अरविन्द कुमार, हरवेन्द्र सिह, आशीष ठैनुआ, आशीष राजपूत टूण्डला रहे।

    यह भी पढ़ें:– युवक के गले में चाईना डोर फंसने से गंभीर चोट, लगे 15 टांके, किया रेफर