यमुना एक्सप्रेसवे पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस ट्रक से टकराई, 3 लोगों की मौत, 31 घायल

Road Accident Sachkahoon

मथुरा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेसवे (Road Accident) पर बुधवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण 03 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई तथा ढाई दर्जन से अधिक तीर्थयात्री घायल हो गये। दो दर्जन से अधिक गंभीर घायलों को नौंहझील के कम्यूनिटी हेल्थ सेन्टर और कैलाश अस्पताल नोएडा में भर्ती कराया गया है ।

पुलिस अधीक्षक मथुरा देहात शिरीष चन्द्रा ने बताया कि मंगलवार की देर रात यह दुर्घटना उस समय हुई जब गोवर्धन से नोएडा की ओर तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस को चालक ने आगे जा रहे ट्रक से ओवरटेक कराने का प्रयास किया। उसी समय बस ट्रक से टकरा गई जिससे ढाई दर्जन से अधिक तीथयात्री घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया जबकि दो तीर्थयात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक अन्य तीर्थयात्री ने नोएडा के कैलाश अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उंन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी 55 वर्षीय मानकचन्द्र, 60 वर्षीय सुभाषचन्द्र शर्मा तथा हाथरस निवासी हरपाल सिंह के रूप में की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here