खट्टर की सिरसा को 368 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात

Projects sachkahoon

सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं तथा विकास को और अधिक गति मिले, इसके लिए सरकार ने ग्राम दर्शन और नगर दर्शन पोर्टल बनाए हैं जिन पर कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र से सम्बंधित विकास कार्य की मांग भेज सकते हैं। खट्टर आज सीडीएलयू में सिरसा जिले में 368 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं (Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल, जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिरसा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा। इस सम्बंध में विभाग को जमीन हस्तांतरित की जा चुकी है। इस पर लगभग 988 करोड़ रुपये लागत आएगी। मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जिले और इसके आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि गेहूं निर्यात पर पाबंदी के बीच सरकार ने किसानों के हितार्थ निर्णय लिया गया है कि वे अगले दस दिन तक मंडियों में अपनी गेहूं बेच सकते हैं। प्रदेश की मंडियों में अब तक एमएसपी पर गेहूं की खरीद की गई है। किसानों ने निजी एजेंसियों को ऊंचे दामों पर गेहूं बेचा है इसलिए सरकार द्वारा लक्ष्य की 50 प्रतिशत ही खरीद हुई। निर्यात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगाई गई थी, लेकिन जिन लोगों ने पहले से पंजीकरण कराया वे अब भी निर्यात कर सकते हैं।

ढाई लाख पात्र परिवारों को आमंत्रित किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय उत्थान योजना के तहत प्रदेश में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया, जिनमें ढाई लाख पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया था। इन मेलों में लगभग 88 हजार लोग आए जिनमें से 40 हजार से अधिक परिवारों ने सरकार की योजनाओं के तहत आवेदन दिए और विभागों ने स्वीकृत किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 22 हजार से अधिक परिवारों को बैंकों से ऋण स्वीकृति मिल चुकी है और अधिकतर के खातों में राशि भी जा चुकी है।

सरकार का उद्देश्य एक लाख गरीब परिवारों को विभिन्न माध्यमों से आर्थिक सहायता देकर उनके जीवन स्तर ऊंचा उठाना है। एक अन्य सवाल पर खट्टर (Projects) ने कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर शेड्यूल तैयार किया जा चुका है तथा इसकी नीति भी बनाई जा चुकी है। जून के अंतिम या जुलाई प्रथम सप्ताह में सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव जल्द होंगे तथा इस सम्बंध में चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वार्डबंदी और आरक्षण प्रक्रिया में दो माह का समय लगेगा।

शहरी नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव जल्द होंगे। सिरसा जिले में नगर परिषद डबवाली, नगर पालिका रानियां और ऐलनाबाद के चुनाव पहले चरण में किए जाएंगे तथा नगर परिषद सिरसा और नगर पालिका कालांवाली का क्षेत्र बढ़ाया गया है। इसलिए इसमें कुछ समय और लगेगा। जिले नशे को लेकर सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नशे की समस्या को लेकर गम्भीर है।

इसके लिये एंट्री नारकोटिक्स सेल बनाया गया है। इसमें सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो प्रदेश भर में आगामी तीन माह में एक अभियान चलाएगा, जिसके तहत जिला,उपमंडल और ग्राम स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा और लोगों को जागरुक किया जाएगा। सरकार पूरी तरह से सख्त है, नशे की सप्लाई चेन को तोड़ऩे के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। नशे पर रोक के लिये जनता का भी सहयोग जरूरी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।