पानीपत (सन्नी कथूरिया)। हरियाणा के पानीपत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पानीपत में बड़ा हादसा होते होते बच गया। संवाददाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पानीपत शहर के समालख कस्बे से गुजर रही एनएच-44 पर गांव पट्टी कल्याणा के आस पास शनिवार सुबह एक चलती टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। उस वक्त बस के भीतर सवारियां मौजूद थी। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी सवारियों को निचे उतार लिया। हादसे की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी के जान का नुक्सान नहीं हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















