Hazaribagh Bus Accident: बस पलटी, 6 की मौत

Hanumangarh News
माथे पर टकराया लोडर का अगला हिस्सा, युवक ने मौके पर तोड़ा दम

रांची (एजेंसी)। झारखंड के हजारीबाग जिले में वीरवार को सुबह बस पलटने से छह लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बस कोलकाता से बिहार जा रही थी, तभी बरकट्ठा के गोरहर थाना के पास जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई 10 से अधिक लोग घायल हो गए। बस पर लगभग 50 लोग सवार थे। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना स्थल से पुलिस ने पांच शव को बरामद कर लिया है जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई। इस दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। Hazaribagh Bus Accident

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस का रिजल्ट जारी! यहां देखें!