शेयर बाजार में मंदी के साथ कारोबार की शुरूआत

Stock Market
सेंसेक्स निफ्टी फिसले

मुंबई (एजेंसी)। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मंदी के साथ कारोबार की शुरूआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 573.89 अंक गिरकर 57,525.03 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 171.05 अंकों के दबाव के साथ 17,156.30 अंक पर खुला। इस दौरान शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गयी।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 243.42 अंक टूटकर 25,027.99 और स्मॉलकैप सूचकांक 324.36 अंकों की बढ़त के साथ 28,488.00 अंक पर खुला। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1020.80 अंक का गोता लगाकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58098.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 302.45 अंक की गिरावट लेकर 17327.35 अंक पर आ गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।