अबोहर में प्रसिद्ध व्यवसायी की छह मंजिला बिल्डिंग सील

‘शीघ्र ही अवैध बिल्डिंगों पर ही होगी कार्रवाई’एक सप्ताह में दुकानें खाली करने के निर्देश

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) नगर निगम कमिश्नर कम डीसी के आदेशों पर आज नगर निगम अधिकारियों ने शहर मे बड़ी कार्रवाई करते हुए बाजार नंबर 11 के बाहर बने एक नाजायज मॉल की पूरी बिल्डिंग को पूरी तरह से सील कर दिया है। यह बिल्डिंग प्रसिद्ध व्यवसायी महिन्द्र बठला काली की है, जिसे अधिकारियों ने सील किया है।

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेता ने राज्यमंत्री से की अवैध रेत खनन की शिकायत

जानकारी के अनुसार बिल्डिंग इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने आज करीब दो दर्जन निगम कर्मचारियों को साथ लेकर निगम के एक्सईएन अभिनव जैन के नेृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एक्सईएन ने बताया कि यह छह मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से अवैध रुप से बनी हुई है क्योंकि एक तो इसका नक्शा सही नहीं है और दूसरा पार्किंग की व्यवस्थ भी नहीं की गई। इसके अलावा इस बिल्ंिडग की एक मजिंल भी निगम के नियमों के खिलाफ जाकर बनाई गई है।

इसलिए इसे पूरी तरह से सील करते हुए इसकी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी गई है। उनके आदेशों पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर दिनेश गर्ग, सोनल बजाज व पूरी टीम मौजूद थी। इस बिल्डिंग में बनी दुकानों के दुकानदारों को निगम ने एक हफते में खाली करने का नोटिस दिया है। एक्सईएन ने बताया इस पूरी बिल्डिंग का करीब 16 लाख रुपए प्रोपर्टी टैक्स बकाया है। डीसी साहिब के आदेशों पर इसे सील किया गया है क्योंकि यह नियमों के विरुद्ध बनी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य अवैध बिल्डिंगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

नाजायज रुप से परेशान किया : बठला

इधर महिन्द्र बठला काली ने आरोप लगाया कि निगम अधिकारियों द्वारा नाजायज रुप से उसे परेशान करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। काली बठला ने कहा कि उनके द्वारा इस बिल्डिंग का पूरा टैक्स भरा जा चुका है लेकिन अधिकारी नाजायज रुप से उसे परेशान कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।