भारत की जूनियर हॉकी टीम ने ठीक पन्द्रह वर्ष बाद एक बार फिर भारत को हॉकी का शिरोमणि बना दिया है। इन किशोरों ने साबित कर दिया है कि भारत के राष्ट्रीय खेल के दिन अभी भी बहुत अच्छे हैं लेकिन हॉकी के बाहर, राजनीतिक स्तर पर, प्रशासनिक स्तर पर भारतीय हॉकी को अभी भी वह सम्मान नहीं दे रहे जो क्रिकेट को मिला हुआ है। आजादी से पहले दशकों व बाद के तीन दशक तक दुनिया भर में भारतीय हॉकी अजेय रही। अभी भारत ने बेल्जियम को हराया है। इस खेल में भारत के जूनियर खिलाड़ियों ने यहां पहले हाफ में आक्रामक रूख अपनाया तो बाद के हाफ में वह सुरक्षात्मक खेले। अफसोस देश में कहीं भी इन युवाओं की जीत पर पटाखे नहीं फूटे जबकि इन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाया है। बस देशवासियों की यही उदासनीता है, जो भारत के राष्ट्रीय खेल का घात किए हुए है। कुश्ती, कबड्डी में अवश्य थोड़ा सुधार होने लगा है चूंकि इन खेलों के लिए प्रीमियर लीग व राज्य सरकारों के दिलचस्पी लेने के चलते धीरे-धीरे खेल अपना विकास करने लगे हैं। हॉकी प्रशासनिक व खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर पिछल्ले सालों में बुरी तरह विवादों में घिरी रही, हालांकि उन विवादों की एकमात्र वजह भारतीय खेल संघों में फैली भ्रष्टाचार की बीमारी ही थी जिससे हॉकी भी अछूती नहीं है। केन्द्र व वह राज्य सरकारें यहां से जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ी आए हैं अब उनका दायित्व है कि वह हॉकी के इस विश्वकप की बात देश के हर युवा तक लेकर जाएं। भारत के हर परिवार को वह जीत की इस खुशी में शामिल करें। ताकि भारतीय परिवार अपने बच्चों में भी भावी खिलाड़ी देख सकें। यह इसलिए जरूरी है कि जब किसी जीत का सम्मान नहीं होता तब वह जीत हार से भी ज्यादा चुभती है। भारत के ये जूनियर आज भले ही जूनियर हैं, लेकिन अगले दो-चार साल में ये सीनियर होंगे तब यदि इनका आज का हुनर और निखेरगा, तो भारत का रूख कई विश्व कप करेंगे। देश में शिक्षा के समानांतर ही खेल ढांचे का विकास तेजी से किए जाने की आवश्यकता है। अभी भारतीय जिला व ब्लॉक एवं गाँव खेलों के विकास के लिए बहुत पीछे चल रहे हैं। देश में खेलों के प्रशिक्षकों की कोई कमी नहीं है। आज देश के पास हर खेल के हजारों प्रशिक्षक हैं परंतु जब तक इन प्रशिक्षकों को नियुक्त नहीं किया जाएगा उन्हें पूरा ढांचा नहीं दिया जाएगा तब तक सब व्यर्थ है। आमजन को भी चाहिए कि वह सरकार से अपने अपने क्षेत्र के लिए हस्पताल मांगने से पहले अच्छे खेल संस्थान मांगे। इससे यहां देश का स्वास्थ्य मजबूत होगा, वहीं देश हर खेल में विश्व विजेता भी बनेगा।
ताजा खबर
CPL 2025: त्रिनबागो नाइट राइडर्स की करिश्माई पारी, बनाई क्लीफायर-2 में जगह
CPL 2025 Qualifier 2: नई ...
Narendra Modi’s 75th Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाओं की बाढ़
Narendra Modi's 75th Birt...
Gold Price Today: सोने के दामों में मंदी, अंतरराष्ट्रीय संकेतों से निवेशकों की नज़र अमेरिकी नीतिगत निर्णय पर
MCX Gold Price Today: नई ...
Haryana: ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत एचवीपीएनएल में किये गए 18 एक्सईएन के तबादले : अनिल विज
HVPNL online transfer pol...
सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एमएसजी हाइटेक गुरुकुल तारानगर का दबदबा
CBSE National Boxing Cham...
CBSE National Shooting Championship: सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में छाया शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल
10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट ...
पंजाब-हरियाणा के तालमेल से निकलेगा बाढ़ समस्या का समाधान: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री का ...
इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, छह फरार
लुधियाना से एक और महाराष्...
Amritsar Airport: अब बायोमेट्रिक सत्यापन से कुछ सेकंड में पूरी होगी इमिग्रेशन प्रक्रिया
हाईटेक सेवाएं: अमृतसर अंत...
गढ़ी मुझेड़ा निवासी युवक की गोली मारकर हत्या, चारपाई पर रख शव पर चादर डाल फरार हुए हत्यारे
मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्र...