हरियाणा ने अपनी नई हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल नीति 2022-25 को दी मंजूरी

Dayalu Yojana
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 16 को श्रीगंगानगर में करेंगे जनसभा को संबोधित

22 दिसम्बर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, 26 को होगा समाप्त

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहर लगी। कैबिनेट ने शीतकालीन सत्र बुलाए जाने को भी मंजूरी दे दी है। राज्य का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरू होगा। इसके साथ ही हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कई बड़े अहम फैसलें भी लिये हैं। बैठक में सीएम ने स्क्रैप पॉलिसी के साथ ही नई हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल पॉलिसी 2022-25 को मंजूरी दे दी। पुराने वाहनों को स्क्रैप करके नया वाहन खरीदने पर हरियाणा के लोगों को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

वाहन के पंजीकरण शुल्क में भी 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। हरियाणा विधानसभा (सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन) अधिनियम के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। जिसके तहत विधानसभा सदस्यों द्वारा अधिसूचित सचिवालय भत्ता और चालक भत्ता सीधे किसी व्यक्ति के खाते से डेबिट किया जाएगा। अब एक सदस्य 20,000 रुपए प्रति माह की दर से ड्राइवर भत्ता प्राप्त करने का हकदार होगा।

इन पदों पर भर्ती की मिली मंजूरी

हरियाणा कैबिनेट के बाद सीएम ने बताया कि मीटिंग में 1500 विशेष पुलिस अधिकारियों (एपीओ) की ईआरवी चालकों के रूप में भर्ती करने को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष डॉक्टरों की भर्ती को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।

पार्टनरशिप पॉलिसी: किसानों को मिलेगा फायदा

हरियाणा की कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के लिए भी बड़े फैसले किए। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए पार्टनरशिप पॉलिसी सरकार लाई है। इस पॉलिसी के तहत 50 प्रतिशत प्रॉफिट किसानों को दिया जाएगा।

पीएम की 5-एस पर काम करेगा हरियाणा

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5-एस विजन फार्म-टू, फाइबर-टू, फैक्ट्री-टू, फैशन-टू फॉरेन के सिद्धांत पर काम करने के लिए पॉलिसी बनाई है। इसके साथ ही कपड़ा क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ही 20000 हजार रोजगार देने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है।

कारगिल शहीद के परिवार को मिलेगा 200 गज का प्लाट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कारगिल युद्घ में शहीद हुए सिपाही वीरेन्द्र कुमार की माता श्रीमती लीला देवी को 200 वर्ग गज का आवासीय प्लाट दिया जाएगा। इसके साथ ही फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ खंड के ग्राम पंचायत मोहना के वर्ष 2020 के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम पंचायत उक्त भूमि को शामलात देय भूमि में से उपहार स्वरूप देगी। बता दें कि बल्लभगढ़ खंड के गांव मोहना के सिपाही वीरेन्द्र कुमार 16 जुलाई, 1999 कारगिल युद्घ में शहीद हो गए थे।

अब छोटे प्लाट का भी हो सकेगा डिवीजन

मुख्यमंत्री ने बताया कि 200 स्क्वायर मीटर से छोटे प्लाट का डिवीजन नही हो सकता था। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इसको 200 से कम करके 100 स्क्वायर मीटर कर दिया गया है।इसके लिए रजिस्ट्री 1980 से पहले की होनी चाहिए। इसके साथ ही रेवाड़ी एम्स के लिए जमीन को आधिकारिक तौर पर लीज पर देने की मंजूरी दे दी गई है।

ये हैं कैबिनेट के फैसले

  • हरियाणा विधानसभा (सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन) अधिनियम के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • नई हरियाणा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पालिसी-2022-25 को मंजूरी।
  • कपड़ा क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपये के निवेश और 20000 हजार रोजगार देना लक्ष्य।
  • हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष चिकित्सकों की भर्ती को मंजूरी।
  • शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 4 अधिनियमों के निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • जीएमडीए और एफएमडीए में सीईओ नियुक्ति के संबंध में नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • पुराने वाहन को स्क्रेप करके नया वाहन लेने पर नागरिक को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  • पंजीकरण में भी 25 प्रतिशत की छूट व्यक्ति को मिलेगी।
  • रेवाड़ी एम्स के लिए जमीन को आधिकारिक तौर पर लीज पर देने की मंजूरी।
  • वाहनों के वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी प्रणाली शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • विधायकों के चालकोें व पीए का भत्ता 20 हजार रुपये किया।
  • 15 साल के पेट्रोल वाहनों और 10 साल के डीजल वाहनों पर प्रतिबंध।
  • स्क्रैप पॉलिसी के तहत टैक्स में छूट मिलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here