कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने वॉलीबाल टूर्नामैंट का किया उद्घाटन

punjab

भविष्य में देश का नाम रोशन करने के लिए किया प्रेरित

सच कहूँ/हरपाल सिंह
लौंगोवाल। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने मंगलवार को श्री नारायण शर्मा मैमोरियल वॉलीबाल क्लब मसतूआना साहिब में 8वें आॅल इंडिया श्री नारायण शर्मा मैमोरियल वॉलीबाल टूर्नामैंट का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने वॉलीबाल टूर्नामैंट में शामिल होने पहुंचे विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व भविष्य में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। अरोड़ा ने यह भी बताया कि आने वाली 4 व 5 फरवरी को लौंगोवाल में उनके पिता की याद में बाबू भगवान दास अरोड़ा यादगारी सुनाम सुपर लीग करवाई जा रही है, जिसमें वॉलीबाल शूटिंग व वॉलीबाल समैशिंग के दिलचस्प मुकाबले भी करवाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय खेल टूर्नामैंट में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से आए खिलाड़ियों की 6-6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें अंतर राष्टÑीय प्रसिद्धी प्राप्त खिलाड़ी भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि यह टूर्नामैंट हर साल वॉलीबाल कोच स्व. नारायण शर्मा की याद में उनके शिक्षार्थियों द्वारा करवाया जाता है। उद्घाटन मौके जिला खेल अधिकारी रणबीर सिंह, जसपाल सिंह सिद्धू, सुख साहोके, काला बडरुक्खां, हरपाल सिंह बडरुक्खां, हरमिन्दर पाल सिंह, गगनदीप, हरप्रीत कौर, बलजिन्दर कौर भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।