18 महीने में बनकर तैयार होगी सड़क, लोगों ने कहा, धन्यवाद ‘पंजाब सरकार’
- 152 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होगी सड़क
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के अथक पयासों से मलोट-श्री मुक्तसर साहिब सड़क को चौड़ा करने व नवीनीकरण के काम की शुरूआत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सोमवार को करवाई। कैबिनेट मंत्री ने सीएम मान का धन्यवाद करते लोगों का विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार ने सभी अड़चनें दूर कर आज इस सड़क का काम शुरू करवाया है और इसे तय समय 18 महीनों में पूरा कर क्षेत्र के लोगों को यह सड़क समर्पित की जाएगी। (Malout News)
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर 152.58 करोड़ रूपये की लागत आएगी व इसकी लम्बी 27.660 किलोमीटर होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में यह 10 मीटर और निर्मित क्षेत्रों में इसकी चौड़ाई 12 मीटर होगी। उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्र के सड़क संंपर्क को मजबूत करने के साथ साथ पंजाब के राजस्थान के साथ सड़क संपर्क को भी छोटा करेगी व इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले पड़ाव में सड़क को चौड़ा करने के लिए पेड़ उखाड़ने का काम शुरू हो गया है, जिसके तुरंत बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से यह सड़क
खस्ताहालत में थी, लेकिन पूर्व सरकारों ने इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन जब से लोगों ने सीएम मान के नेतृत्व वाली लोगों के दुख दर्द दूर करने वाली सरकार बनाई है, तब से ही वह इस सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने में जुटे हुए थे और अब जब सभी अड़चनें दूर हो गई हैं तो इस सड़क का काम भी शुरु हो गया है। उन्होंने मलोट-श्री मुक्तसर साहिब क्षेत्र के समूह लोगों को इस प्रॉजैक्ट के शुरू होने की बधाई दी। इस मौक बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सड़क का काम शुरू होने पर पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।
इस मौके वन विभाग से क्षेत्रीय मैनेजर बठिंडा गुरपाल सिंह ढिल्लों, वन मंडल अधिकारी अमृतपाल सिंह बराड़, प्राजैक्ट अधिकारी कुलदीप सिंह संधू, परमजीत सिंह गिल जिला उप प्रधान एससी विंग, ब्लाक प्रधाल लवली संधू, कुलविन्द्र सिंह बराड़, सिरमजीत सिंह बराड़, गगनदीप औलख, सुमित बराड़, सहित कमलप्रीत कौर मैंबर स्टेट विजीलैंस व मोनिरिटिंग कमेटी भी मौजूद थी। (Malout News)
यह भी पढ़ें:– पंजाब में 14952 तस्कर गिरफ्तार, 1135.25 किग्रा हेरोइन बरामद















