मंत्री ने कमजोर तटबंधों पर लगवाई रेत की बोरियां

Moonak News
Moonak News: लोगों से बात करते कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र कुमार गोयल।

बरसात में घग्गर किनारों का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल

  • संवेदनशील गांवों में जाकर लोगों को किया सतर्क, प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
  • 748.7 फुट तक पहुंचा घग्गर दरिया का जलस्तर

मूनक (सच कहूँ/मोहन सिंह)। Moonak News: पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने वीरवार को लहरागागा हलके के घग्गर नदी से सटे इलाकों का दौरा किया। लगातार हो रही बारिश के बीच उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर नदी के कमजोर किनारों का जायजा लिया और रेत की बोरियां लगवाकर सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत किया। इस दौरान उनके साथ निजी सहायक राकेश कुमार गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। Moonak News

मंत्री ने मकरौड़ साहिब, मंडवी, चांदू, आनंदाना, खनौरी सहित कई संवेदनशील गांवों का दौरा किया। स्थानीय लोगों द्वारा नदी में दरार पड़ने की आशंका जताए जाने पर वे तुरंत सहायता के लिए पहुंचे। उनके साथ सिविल प्रशासन और पुलिस विभाग की टीमें भी सक्रिय रहीं।

बरिंदर गोयल ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण घग्गर दरिया का जलस्तर 748.7 फुट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 748 फुट से अधिक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 की बाढ़ के बाद मकरौड़ साहिब से कड़ैल तक 4 करोड़ रुपये की लागत से 18 फुट लंबे किनारों को 16 फुट चौड़ा कर मजबूत किया गया था। इस बार 749 फुट जलस्तर के बावजूद किनारे पूरी तरह सुरक्षित हैं। Moonak News

मंत्री ने बताया कि 15 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है, जहां पिछले वर्ष दरारें आई थीं। इन जगहों पर जंबो बैग और रेत की बोरियों से सुरक्षा दी जा रही है। साथ ही, ठीकरी पहरे लगाए गए हैं और रात में पुलिस गश्त के निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार प्रदेशवासियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

यह भी पढ़ें:– दो किलो हेरोइन व हथियार बरामद, तीन काबू