Krishna Kumar Bedi: कैबिनेट मंत्री बेदी ने किया 9 गलियों का उद्घाटन और शिलान्यास

Narwana News
Narwana News: गली का शिलान्यास करते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी।

नरवाना में सड़क, पेयजल और सीवरेज परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना शहर में 9 गलियों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि विकास का पहिया लगातार चलता रहेगा और क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल और सीवरेज जैसी आधारभूत परियोजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है। उनका कहना था कि चहुमुखी विकास के लिए ढांचे को मजबूत करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसका लाभ निकट भविष्य में नरवाना सहित पूरे हल्का को मिलेगा।

इस अवसर पर मंत्री ने वार्ड नंबर 6 की 6 गलियों, वार्ड नंबर 7, 12 और 13 की एक-एक गली का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कुल लागत करीब 2 करोड़ 54 लाख रुपए है। विशेष रुप से वार्ड नंबर 6 की सीसी गली नंबर 2 का शिलान्यास किया गया, जिसमें लगभग 28.58 लाख रुपए की अनुमानित राशि खर्च होगी। मंत्री ने कहा कि नरवाना शहर और हल्का के प्रत्येक गांव की विकास परियोजनाओं का ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है। इसमें बस अड्डाा, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, नागरिक अस्पताल के नए भवन और हिसार रोड रेलवे फाटक पर पुल का निर्माण शामिल है, जिन पर काम शुरु हो चुका है या जल्द शुरु होगा। Narwana News

इसके अलावा नरवाना से धनोरी ड्रेन तक सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है। मंत्री बेदी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि विभागीय औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद सभी परियोजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा। इस अवसर पर नगर परिषद् की चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा, डीएमसी सुरेंद्र दुहन, ईओ नगर परिषद रविंद्र कोहाड़ और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: दादरी में रोडवेज व आर्यन स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, 18 छात्रायें घायल