बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ दिया जा रही सभी सुविधाएं: डॉ. बलजीत कौर
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। सीएम भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बच्चों को पढ़ार्ई के साथ-साथ अच्छा माहौल प्रदान करने के लिए हर तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उपरोक्त शब्द कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट हलके के गांव खाने की ढाब के सरकारी स्कूल में एसी लगवाने दौरान कहे। उन्होंने बच्चों के पीने के लिए साफ पानी के लिए आरओ सिस्टम व फ्रिज भी लगवाया। Malout News
डॉ. कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ‘पंजाब शिक्षा क्रान्ति’ के तहत सरकारी स्कूलों की नुहार बदल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों की शिक्षा विरोधी नीतियों के कारण राज्य के सरकारी स्कूल बुरी हालत में पहुंच गए थे व लोग भी बच्चों को प्राईवेट स्कूलोंं में पढ़ाने को प्राथमिकता देने लगे थे। परंतु जब से मौजूदा पंजाब सरकार ने कार्यभार संभाला है, तब से ही शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है। डॉ. कौर ने कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार के अस्तित्व में आने के आज तीन साल बाद कोई ऐसा स्कूल नहीं है, जहां चार दीवारी नहीं है। Malout News
पंजाब के इतिहास में पहली बार सरकारी स्कूलों के अध्यापकोंं को उच्च दर्जे का प्रशिक्षण हासिल करने के लिए देश की बड़ी संस्थाओं व विदेशों में भेजा गया है। इस मौके चेयरमैन सहकारी बैंक जगदेव सिंह बांम, कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक शिन्दरपाल सिंह, गांव की महिला सरपंच हरजिन्दर कौर, ब्लॉक प्रधान सन्दीप सिंह, स्कूल अध्यापक, विद्यार्थी व उनके माता पिता उपस्थित थे। Malout News
यह भी पढ़ें:– केवल कागजों में नहीं, जमीनी स्तर पर साफ हुई सभी ‘ड्रेन’