
जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Krishna Kumar Bedi: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी नरवाना में पहुंचे, जहाँ उन्होनें सक्रिय कार्यकतार्ओं की मीटिंग ली। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने मीटिंग के बाद से बातचीत करते हुए दावा किया कि 17 अगस्त को नरवाना की मेला मंडी में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी उस दिन मुख्यमंत्री नरवाना को करोड़ों की सौगात देने का काम करेगे। 17 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैणी नरवाना की पावन धरा पर विकास एवं ध्न्यवाद रैली करने आ रहे है इसके निमित प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ मीटिंग की है। Jind News
17 अगस्त को ऐतिहासिक जनसभा नरवाना की मेला मंडी में होगी। उस दिन सीएम नरवाना के विकास के लिए करोड़ों की सौगात देने का काम करेगे। नरवाना के विकास के लिए कार्यकर्ताओं से बडेÞ प्रोजेक्ट की जानकारी मांगी है। रजवाहे की रिमॉडलिंग,नहरी विभाग के कार्य, बिठमड़ा माइनर को नहर में बदलने की योजना है। धरौदी माइनर में 16 दिन तक पानी चलाये जाने की योजना चल रही है। उस दिन मुख्यमंत्री बस स्टैंड की , रेस्ट हाउस,नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग की आधारशिला रखने का काम करेगे। Jind News
यह भी पढ़ें:– NEET PG Latest Updates: देशभर में आयोजित NEET PG 2025 परीक्षा! जानें ताज़ा अपडेट!