कैबिनेट मंत्री पंवार ने ली कष्ट निवारण समिति की बैठक, सुनी शिकायतें, कहा
हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Hisar News: लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने 14 में से 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष 3 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए उन्होंने समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उपायुक्त अनीश यादव को निर्देश दिए कि जिन गांवों में बीपीएल श्रेणी/गरीब के प्लाटों की रजिस्ट्री हो चुकी है, उनको प्लाट का जल्द कब्जा दिलवाया जाए तथा रजिस्ट्री संबंधी कोई दिक्कत है तो उसका भी समाधान किया जाए। कैबिनेट मंत्री पंवार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को लंबित परिवादों के शीघ्र समाधान के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। Hisar News
बैठक में ज्ञान चन्द गोयल की अवैध कालोनी के नक्शे आदि पर नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने हांसी पुलिस अधीक्षक को स्वयं जांच करने के निर्देश दिए। इस मसले पर नलवा से विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि जमीनों व प्लाटों से संबंधित मामलों में पुलिस को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी न हो सके।
इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़, उपायुक्त अनीश यादव, हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, नगर निगम आयुक्त नीरज सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, महापौर प्रवीण पोपली, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। Hisar News
यह भी पढ़ें:– Mukul Dev Passes away: फिल्म अभिनेता मुकुल देव का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर