कैबिनेट मंत्री ने सीवरेज की समस्या के हल के लिए 34.47 करोड़ रुपये का रखा नींव पत्थर

पंजाब सरकार द्वारा किए गए सभी वायदों को किया जा रहा पूरा: डॉ. बलजीत कौर

  • मलोट-श्री मुक्तसर साहिब सड़क का भी जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

मलोट। (सच कहूँ/मनोज) कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मंगलवार को मलोट शहर की सीवरेज की समस्या के हल के लिए 34.47 करोड़ रुपये के प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जो वायदे चुनावों दौरान लोगों से किए गए थे, उनको पूरा किया जा रहा है व लोगों की समस्याओं का हल किया जा रहा है। उन्होंने सीएम भगवंत मान का विशेष धन्यवाद करते कहा कि सीएम के प्रयासों से मलोट वासियोंं की सीवरेज समस्या को हल करने के लिए इस प्रॉजैक्ट को मंजूर किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करने व शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर एसएस ढ़िलों कार्यकारी इंजीनियर सीवरेज बोर्ड बठिंडा ने जानकारी देते बताया कि मलोट शहर में 185 किलोमीटर सीवरेज लाईन बिछाई गई है व 95 प्रतिशत क्षेत्र सीवरेज सुविधाओं से कवर है।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में नशो के खिलाफ जंग जारी

उन्होंने बताया कि साल 2010-2015 के दशक में सेम के बढ़ रहे लैवल के चलते मेन सीवरेज को भारी नुक्सान पहुंचा थी, जिस कारण शहर के काफी क्षेत्रों में सीवरेज बैक फ्लो की मुश्किल पेश आ रही है। लोगों की शिकायतों व मुश्किलों को सुनते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के प्रयासों से पुराने डैमज सीवरेज, मशीनरी को बदलने हित्त व नये एसटीपी के निर्माण हित्त 34.47 करोड़ रुपये की एक डीपीआर कैबिनेट मंत्री इन्द्रबीर सिंह निज्जर व सन्नी आहलूवालिया चेयरमैन पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड द्वारा स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि सीवरेज का यह कार्य पहले फेज में फाजिल्का रोड के कुछ हिस्से का व वार्ड नं. 19, 25, 26, 27 का मेन सीवरेज बदले जाएंगे। इसके साथ ही डैमज राजिंग मेन व समूह पम्पिंग स्टेशनों की नयी मशीनरी लगाकर वहां बिजली कटों से निपटने के लिए जनरेटरोंं का भी प्रबंध किया जाएगा। पहले फेज पर 10 करोड़ रुपये राशि खर्च होगी व इस काम को तीन महीने में पूरा किए जाने की उम्मीद है।

कैबिनेट मंत्री ने अपने दौरे दौरान यह भी ऐलान किया कि मलोट-श्री मुक्तसर साहिब सड़क का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगाताकि इस सड़क पर आने-जाने वालों को कोई परेशानी न हो। इस मौके जिला प्रधान आम आदमी पार्टी जश्न बराड़, मलोट के प्रधान करमजीत शर्मा, मलोट के कार्यालय इंचार्ज रमेश अरनीवाला, सीनियर नेता सतिगुरदेव राज गर्ग (पप्पी), काऊंसलर लाली गगनेजा जैन, जोनी गर्ग, राकेश मोहन मक्कड़ एसडीओ, एडवरडगंज संस्था के डायरैकटर संजीव अच्छरेजा, डायरैक्टर करन के अलावा हरजिन्द्र सिंह, राजवंत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here