कैबिनेट मंत्री भुल्लर करेंगे नेत्रदान

Chandigarh News
पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर

नेत्रदान का फॉर्म भरने वाले पहले कैबिनेट मंत्री

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Bhullar) ने अपनी आंखें दान करने का प्रण लिया है। इसके लिए उन्होंने रोटरी आई बैंक और कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी होशियारपुर के पास आई डोनेट फॉर्म भर दिया है। इसके साथ ही वह मान सरकार में आंखें दान करने की अनिवार्य इच्छा करने वाले पहले कैबिनेट मंत्री बन गए हैं।

यह भी पढ़ें:– ‘प्लस पोलियो मुहिम’ के लिए आशा वर्कर्स की ट्रेनिंग का आयोजन

कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने अपने कार्यालय में बैठक के दौरान पंजाब के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस नेक कार्य का हिस्सा बनने की अपील की है। रोटरी आई बैंक और कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी के चेयरमैन जेबी बहल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था लोगों को मरणोपरांत आंखें दान करने को प्रेरित करती है। बताया कि संस्था अब तक 3800 से अधिक लोगों को आंखों की रोशनी दिला चुकी है। इनमें करीब 400 लोग 6 महीने से 16 वर्ष की आयु तक के हैं।

भारत सरकार द्वारा हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर यूरोपियन देशों की तर्ज पर भारत में भी लाइसेंस बनाने के समय फॉर्म में आवेदनकर्ता द्वारा हादसे में मौत की सूरत में अपने शारीरिक अंग/आंखें दान करने के लिए सहमत/असहमत होने संबंधी बॉक्स भरना शुरु किया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर (Laljit Bhullar) ने विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सचिवों को पत्र जारी कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या रिन्यू करवाने के समय लोगों को सड़क हादसे में मौत होने पर आंखें दान करने को प्रेरित करें। इससे पंजाब भारत का सबसे अधिक नेत्रदान करने वाला राज्य बन सकेगा।