कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने गांव कण्डेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा, मन्नामाजरा व अलीपुर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 1.80 लाख रुपये बकाया वसूला गया, जबकि 15 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। विभाग की कार्यवाही से बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को अधिशासी अभियंता चतुर्थ जयप्रकाश व एसडीओ प्रथम अमित कुमार शाक्य के निर्देश पर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कण्डेला पर तैनात अवर अभियंता साजिद अली के नेतृत्व में विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव कण्डेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा, मन्नामाजरा व अलीपुर में अभियान चलाया। इस दौरान बीस हजार रुपये से अधिक के करीब 15 बकाएदारों के विद्युत विच्छेदन किये गए, जबकि 1.80 लाख रुपये बकाया वसूल किया गया। टीम में राशिद अली, आलम चौहान, मोहित कुमार, नरेश कुमार, मुंशाद अली, जोगिंदर आदि शामिल रहे। वहीं, अवर अभियंता ने बताया कि कण्डेला बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ताओं पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये बकाया है। अत्यधिक लाइन लॉस के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव कण्डेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा, मन्नामाजरा व अलीपुर में अभियान चलाया गया है, जिसमें 15 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए है। इस दौरान 1.80 लाख रुपये का बकाया भी वसूला गया है। बकाएदारों के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।