प्रदूषित पानी की जांच के लिए छेड़ी विशेष जांच लैब स्थापित करने की मुहिम

Hanumangarh News
प्रदूषित पानी की जांच के लिए छेड़ी विशेष जांच लैब स्थापित करने की मुहिम

हनुमानगढ़। पंजाब से राजस्थान आने वाली नहरों के प्रदूषित पानी से राजस्थान के 15 जिलों में कैंसर जैसे रोग फैल रहे हैं। इस प्रदूषित पानी से राजस्थान में हर साल लाखों लोग बीमार हो रहे हैं और हजारों लोगों की मौतें हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इस प्रदूषित पानी की जांच के लिए विशेष जांच लैब तक नहीं है। प्रदूषित पानी की जांच के लिए जंक्शन के सेक्टर छह निवासी संदीप कुमार ने मुहिम छेड़ी है। Hanumangarh News

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब हुए संदीप कुमार ने कहा इंदिरा गांधी नहर, गंगनहर, भाखड़ा सिंचाई प्रणाली, सिद्धमुख और खारा सिस्टम से पंजाब से राजस्थान में सिंचाई और पीने के लिए पानी आता है। इसमें अकेली इंदिरा गांधी नहर से ही 15 जिलों को सिंचाई पानी और पीने का पानी वितरित होता है। इससे राजस्थान के 16 लाख 70 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है और राज्य के 49 शहरों, कस्बों सहित 7500 गांवों, ढ़ाणियों और महाजन फायरिंग रेंज तथा सेना को पेयजल उपलब्ध होता है मगर इस पानी में पंजाब से फैक्ट्रियों के हानिकारक कैमिकल, हैवी मैटल सहित अन्य प्रदूषित पदार्थ आते हैं।

1995 के ढर्रे पर काम कर रही पीडब्ल्यूडी की लैब : संदीप कुमार

इससे राजस्थान के इन 15 जिलों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि इंदिरा गांधी नहर का प्रारंभ हनुमानगढ़ जिले से होता है और हनुमानगढ़ से ही यह पानी राज्य के बाकी 15 जिलों को वितरित होता है मगर हनुमानगढ़ जिले में इस प्रदूषित की जांच के लिए विशेष जांच लैब नहीं है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सामान्य लैब जो 1995 के ढर्रे पर काम कर रही है, वह सिर्फ पानी की सामान्य जांच करती है। इससे इस पानी में आने वाले आर्सेनिक, कॉपर, क्रोमियम, मैग्निज, मर्करी, एल्यूमिनियम, निकल, जिंक जैसे हैवी मैटल की जांच ही नहीं हो पाती और इन हैवी मैटल के कारण नागरिक बीमार हो रहे हैं और उनकी मौतें हो रहे हैं।

संदीप कुमार ने कहा कि इस प्रदूषित पानी से हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिलों में तो हर चौथे घर में कैंसर का एक रोगी है। पंजाब के बठिण्डा से बीकानेर तक चलने वाली ट्रैन को कैंसर एक्सप्रेस कहा जाता है क्योंकि कैंसर का उपचार बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ही होता है और वहां पंजाब के नागरिक भी उपचार करवाने आते हैं। इसलिए पीबीएम अस्पताल में हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा पंजाबी में भी बोर्ड लगाए गए हैं। खास बात यह है कि पंजाब से यह प्रदूषित पानी राजस्थान आता है मगर पंजाब के कुछ जिलों में भी इस प्रदूषित पानी से कैंसर जैसे रोग फैल रहे हैं।

पंजाब के नागरिकों को भी उपचार के लिए राजस्थान के बीकानेर आना पड़ता है। ऐसे में बिगड़ते हालात में इस लैब को जल्द स्थापित किया जाना वर्तमान समय की बेहद महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि गत दिनों हनुमानगढ़ दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात कर उन्होंने विशेष जांच लैब खोलने की मांग उनके समक्ष रखी थी। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है। उन्होंने जिलावासियों से भी आह्वान किया कि वे उनकी इस मुहिम में साथ देने के लिए आगे आएं। जनप्रतिनिधियों से भी मांग की कि वे जिला मुख्यालय पर विशेष जांच लैब की मांग को सरकार तक पहुंचाएं। Hanumangarh News

पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान