जिला कारागार में मुलायजा के नाम पर बंदियों से अवैध धन वसूली के खिलाफ चलायी जाएगी मुहिम

Bulandshahr News
ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन द्वारा पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह एवं पुस्तक देकर किया सम्मानित
ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन द्वारा पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह एवं पुस्तक देकर किया सम्मानित
  • पत्रकार एवं अधिवक्ता मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाएंगे आवाज

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अनेक सामाजिक संगठन (Social Organization) कार्य कर रहे हैं इसमें अधिवक्तागण भी पीछे नहीं है अधिवक्ताओं के ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन द्वारा भी जिला कारागार में हो रहे भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम चलाने जा रहे हैं। जहां मुआवजा, के नाम पर बंदियों से अवैध धन वसूली का कार्य किया जा रहा है जिसके विरुद्ध अधिवक्ता एवं पत्रकार एकजुट होकर उठायेंगे अवाज।

बता दें कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के ब्रह्म सिंह हॉल में ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसके साथ पत्रकार सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें अनेक पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह एवं तेजपाल सिंह द्वारा लिखी पुस्तक, अध्यक्ष हुकम सिंह महासचिव तेजपाल सिंह सहसचिव शैलेंद्र कुमार द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें त्रिलोक सिंह, धर्मेंद्र निगम, सुरेंद्र भाटी अदनान इबाद, मनोज गिरी चांद मोहम्मद कपिल राघव विनय चौहान हितेश कुमार, सुनील राघव और ताबिश अली पत्रकार शामिल रहे।

कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन (All India Lawyers Union)द्वारा आवाज उठाई जिसमें 02 मुख्य बिंदुओं पर श्रीपाल सागर शीशपाल शैलेंद्र सिंह लोधी राधेश्याम सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखें। जिसमें जिला कारागार में मुलायजा के नाम पर बंदियों से अवैध धन की उगाही करने से रोकने तथा मानवधिकार का हनन होने से रोकने की मुहिम चलाई जाएगी। जिसमें पत्रकार और अधिवक्ता मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में सहयोग करेंगे।

पत्रकार साथियों की ओर से बोलते हुए त्रिलोकचंद (Trilokchand) और सुरेंद्र भाटी ने ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के साथ संघर्ष में सहयोग करने का वचन दिया। कार्यक्रम का समापन के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक वसीर अहमद अध्यक्ष हुकुम सिंह महासचिव तेजपाल सिंह सह सचिव शैलेंद्र कुमार सहित, धर्मेंद्र सिंह श्रीपाल सागर शैलेंद्र कुमार लोधी शीशपाल सिंह राजीव तोमर मुकुल गोस्वामी आसिफ सोलंकी अमरपाल सिंह राधेश्याम सिंह सुभाष सिंह मोहम्मद शाहिद मलिक शिवकुमार पदम सिंह मोहित कुमार देवराज सिंह बनी सिंह रविंद्र कुमार दिनेश कुमार एवं अन्य अधिवक्तागण शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:– नहीं हूं बेकार आर आर आर सेंटर से मुझे मिलेगा नया घर बार