धुएं के छल्ले उड़ाने वालों पर चला स्वास्थ्य विभाग का चाबूक

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। खुले में बीड़ी, सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाने वाले तथा गुटखा खाकर जगह जगह थूकने वालों पर स्वास्थ्य विभाग का डंडा चला। जिला तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत चलाए गए अभियान के दौरान टीम ने 23 लोगों के चालान काट उन पर चार हजार रुपये का जुर्माना ठोका। अभियान का नेतृत्व डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर विनोद पंवार ने किया। उन्होंने कहा कि अभियान निरंतर चलता रहेगा तथा जो भी नियमों की अनदेखी करते हुए मिलेगा उस पर निमय अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा।

टीम ने शहर की दुकानों पर भी छापेमार अभियान चलाया तथा खुले रूप से शो पीस किए गए तंबाकू गुटखा का जब्त कर दुकानदारों पर जुर्माना ठोका। दुकानदारों पर हुई कार्रवाई की सूचना जैसे ही अन्य दुकानदारों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया तथा वो दुकान पर रखे तंबाकू गुटखा को इधर-उधर करते हुए नजर आए। टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीश जांगड़ा, ओमपति, सुनील सहित पुलिस कर्मचारी भी साथ रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।