Canada India: कनाडा ने भारतीय वीजा पर दिया बड़ा अपडेट, दिसंबर तक इतने लोगों को मिल सकेगा वीजा

Canada India
Canada India: कनाडा ने भारतीय वीजा पर दिया बड़ा अपडेट, दिसंबर तक इतने लोगों को मिल सकेगा वीजा

Canada India: भारत और कनाडा का विवाद अब धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। अभी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर आ रही है कि कनाडा ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के चलते भारतीयों के लिए 38 हजार वीजा में से वह इस वर्ष दिसंबत के अंत तक केवल 20 हजार आवेदनों पर ही कार्रवाई कर सकेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कहा कि भारत में वीजा का काम देखने के लिए फिलहाल केवल 5 लोग ही हैं। आव्रजन, शरणार्थी व नागरिकता कनाडा जो वीजा आवेदनों को संसाधित करता है ने इस माह अपने कर्मचारियों की संख्या को 27 से घटाकर 5 कर दिया है।

Canada India
Canada India: कनाडा ने भारतीय वीजा पर दिया बड़ा अपडेट, दिसंबर तक इतने लोगों को मिल सकेगा वीजा

भारत ने की वीजा सर्विस शुरू

वहीं भारत ने भी वीजा सर्विस दोबारा शुरू कर दी है। राजनयिक सम्बंधों में गिरावट के कारण उन्हें बंद कर दिया गया था। भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि व्यापार, चिकित्सा व इवेंट वीजा के लिए सेवाएं फिर से शुरू होंगी। आगे निर्णय स्थिति के मूल्यांकन के आधार पर लिए जाएंगे।

कनाडा ने किया स्वागत

कनाडा ने गुरुवार को कुछ वीजा-संबंधी सेवाओं को फिर से शुरू करने पर भारत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम कनाडाई लोगों के लिए ‘‘चिंताजनक समय के बाद अच्छा संकेत’’ है। आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वीजा सेवाओं का निलंबन ‘‘कभी नहीं होना चाहिए था।’’ दरअसल, कनाडा द्वारा भारतीय अधिकारियों पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद भारत ने वीजा सेवाएं निलंबित कर दी थीं।

कनाडाई मंत्री के हवाले से कहा, ‘‘हमारी भावना यह है कि निलंबन पहले कभी नहीं होना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘वास्तव में चिंताजनक राजनयिक स्थिति’’ ने कई समुदायों में भय पैदा कर दिया है। कनाडा के मंत्री हरजीत सज्जन ने इस कदम का स्वागत किया लेकिन कहा कि वह इन सेवाओं को फिर से शुरू करके भारत द्वारा भेजे जा रहे संदेश पर अटकलें नहीं लगाएंगे। कनाडा में भारत के उच्चायोग ने बुधवार को कहा कि कनाडाई लोगों के लिए कुछ प्रकार के वीजा आवेदनों पर भारतीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here