कनाडा के साथ विवाद का तेल आपूर्ति पर नहीं पड़ेगा असर: फालिह

Canada

रियाद (एजेंसी)। सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालीद अल फालिह ने कहा है कि सऊदी अरब तथा कनाडा (Canada) के बीच जारी राजनयिक विवाद के कारण सरकारी तेल कंपनी आरामको के ग्राहक कनाडा में प्रभावित नहीं होंगे।

सऊद अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी द्वारा गुरुवार को तड़के पूछे गए सवाल के जवाब में फालिह ने कहा कि तेल आपूर्ति चिंता का विषय नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने गत रविवार को कनाडा के साथ सभी नए व्यापार और निवेश पर भी रोक लगा दी और रियाद में स्थित कनाडा (Canada) के राजदूत को वापस भेज दिया। इसके साथ ही सऊदी अरब ने सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक तथा चिकित्सकीय कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी है।

सऊदी अरब ने यह कदम कनाडा (Canada) की उस अपील के बाद उठाया है जिसमें रियाद में गिरफ्तार किए गए नागरिक अधिकार कार्यकर्ता की रिहाई की मांग की गई थी।

सऊदी अरब ने कनाडा (Canada) की इस मांग को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें