हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह

Captain Amarinder Singh meets Haryana Chief Minister Manohar Lal sachkahoon

गठबंधन को लेकर कैप्टन ने कहा-जब वह दिल्ली जाएंगे तो भाजपा कमान से बातचीत करेंगे

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। कैप्टन सिंह दोपहर उनके आवास पर पहुंचे और दोनों के बीच करीब आधा घंटा बातचीत हुई। बैठक के बाद कैप्टन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि उनकी इस मुलाकात को सियासी नजरिये न देखने को कहा । तीन कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा में कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला बिल पारित हो चुका है और राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा। अब यह कोई मुद्दा नहीं रह गया है। भाजपा से गठजोड़ को लेकर कैप्टन सिंह ने कहा कि वह जब दिल्ली जायेंगे तो इस बारे में भाजपा आलाकमान से बातचीत करेंगे ।

किसान आंदोलन से संबंधित किसानों पर दर्ज मुकदमों के बारे में उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सभी केस वापस लेने की हामी भरी है और जल्द ही राज्य सरकारों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिये जायेंगे । हरियाणा तथा पंजाब या अन्य राज्य भी किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस जल्द लेने की उम्मीद है। सांसद परनीत कौर को कांग्रेस की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस के बारे में कैप्टन सिंह ने कहा कि इसका जवाब तो वही देंगी । अपनी नयी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में अभी कुछ समय और लग सकता है। पार्टी को जल्द ही सिंबल मिल जायेगा। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के बारे में उन्होंने इतना ही कहा कि कि वह सुबह कुछ और बोलते हैं और शाम को कुछ और ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।