कैप्टन ने दिये शहरी गरीबों के लिये ‘बसेरा’ योजना पर तेजी से अमल करने के निर्देश

Captain gave instructions to fast implement 'Basera' scheme for urban poor

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शहरी गरीबों को घर मुहैया कराने की वचनबद्धता व्यक्त करते हुये स्थानीय निकाय विभाग को ‘बसेरा’ योजना के तहत शुरू किये गये कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिये हैं ताकि सितम्बर 2021 तक झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले 1000 परिवारों को अपना घर देने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

कैप्टन सिंह ने आज यहां वर्चुअल बैठक के दौरान स्थानीय निकाय विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को प्रांतीय और केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत सभी बड़ी परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने तथा इन्हें इसी वर्ष की अंतिम तिमाही में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ‘बसेरा’ योजना के तहत 196 झुग्गियों की पहचान की जा चुकी है और 25,850 घरों का सर्वेक्षण किया गया है। मुख्यमंत्री ने अगले चार महीनों में 1000 घरों का मालिकाना हक देने के काम को तत्काल पूरा करने के लिए कहा।

उन्होंने विभाग को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी 97,598 घरों को भी पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अमरुत, स्मार्ट सिटी और अन्य योजनाओं के अंतर्गत अप्रयुक्त फंड का जिक्र करते हुये सम्बन्धित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने तथा नए स्वीकृत कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने बुड्ढा नाला मुख्य परियोजना को भी निर्धारित समय पर पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साफ-सफाई और घर-घर कूड़ा एकत्रित करने में पंजाब को सर्वोच्च राज्यों में शामिल करने प्राथमिकता देने तथा नहरी पानी पर अधारित परियोजनाओं में तेजी लाने के आदेश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।