कप्तान मीनू बैनीवाल का बड़ा दावा, सिरसा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी इतने मतों से होगी रिकॉर्ड जीत

Sirsa News
Sirsa News

सिरसा, भगत सिंह।। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में रविवार को ऐलनाबाद हलका के गांवों का दौरा किया। हलका के गांवों में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के विचार सुनने के लिए लोगों की भीड़ तपती दोपहर में भी पहुंचती है। कप्तान मीनू बैनीवाल का गांवों के अंदर फूल माला डालकर व फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया। इसी के साथ हलका के गांव में लोगों ने बीजेपी के प्रत्याशी डा. अशोक तंवर को चुनाव में जीत दिलाने का आशीर्वाद भी दिया। रविवार को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गिगोरानी, गांव जसनिया, रामपुरा बगडिया, चाहरवाला, शक्करमंदोरी, रूपाना बिश्रोईयां, रूपाना गंजा का दौरा किया।

हलका के गांव गिगोरानी में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि मैं हमेशा आपके सुख दुख में साथ रहूंगा। ऐलनाबाद हलका में सबसे ज्यादा विकास कार्य हो, यह मेरी सोच है। इसी को लेकर गांव गांव में लाईब्रेरी खोलने, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने, गांव में गलियों का निर्माण करवाना, गोशाला में विकास कार्य के लिए योगदान दिया है। सिरसा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी।

प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए जनता एक बार फिर भाजपा को सत्त्ता में लाकर देश के विकास में भागीदार बनेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं, विश्व भर में भी भारत का डंका जोर-शोर से बजा है। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी अनेक योजनाओं से देश का कायाकल्प हुआ है। देश के आम आदमी को ताकत देने के लिए इस सरकार ने काम किया है। केंद्र की बीजेपी सरकार और हरियाणा की सरकार ने डबल इंजन की तरह जिस ताकत से काम किया है, उससे देश और प्रदेश की चेतना लौटी है, आम आदमी उत्साहित हुआ है।

उन्होंने कहा कि इन तमाम नीतियों को लेकर कार्यकर्ता जन-जन के बीच में जाएं। रातुसरिाय ने कहा पिछले दस वर्षों के शासनकाल में देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ा है। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रचार के दौरान महिला मतदाताओं को बताएं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष कदम उठाए गए हैं। पिछले 5 वर्षों में 1 करोड़ लखपति दीदी बनाई गई हैं और आने वाले 5 वर्षों में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जानी है।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की विकासपरक नीतियों पर देश व प्रदेश की जनता एक बार फिर मुहर लगाकर विकसित राष्ट्र का सपना साकार करने में भागीदार बनेगी। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान टीम कप्तान के सभी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here