
कोहली समेत भारत के 5 व अफगानिस्तान के 2 प्लेयर्स टीम में शामिल
ICC Champions Trophy 2025 Team: नई दिल्ली। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम चुनी है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम से गायब दिखे। वहीं न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को टीम का कप्तान चुना गया है और साथ ही उनकी टीम के 4 प्लेयर्स को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली। ICC News
इस टीम में भारत की तरफ से विराट कोहली सहित 5 खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया। अक्षर पटेल भी शामिल तो हुए हैं लेकिन 12वें खिलाड़ी के रूप में। अफगानिस्तानी टीम से भी 2 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। दूसरी ओर टीम में मेजबान पाकिस्तान सहित बाकी 5 देशों का एक भी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
रोहित का शुरूआती 4 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा
हैरानी वाली बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार 76 रन बनाने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनका टूर्नामेंट के शुरूआती 4 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। इन मैचों में उन्होंने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई थी। लेकिन फाइनल में उन्होंने 76 रन बनाकर हिसाब चुकता कर दिया था। उनकी इस शानदार पारी से टीम के लिए मैच जीतना आसान हो गया था और टीम चैंपियन बन गई थी।
टूर्नामेंट में रोहित की पारियों में बांग्लादेश के खिलाफ 41, पाकिस्तान के खिलाफ 20, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन शामिल हैं। टूर्नामेंट के 5 मैचों में उनके नाम 36 की औसत से 180 रन हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में रोहित की ओपनिंग पोजिशन पर न्यूजीलैंड के लेफ्ट हैंड बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को रखा गया है। साथ ही ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स, कप्तान मिचेल सैंटनर और तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी टीम में शामिल हैं
रचिन रविंद्र ने 4 मैचों में 2 शतक लगाकर 263 रन बनाए
रचिन रविंद्र ने शानदार परफॉरमेंस के दम पर 4 मैचों में 2 शतक लगाकर 263 रन बनाए। इसलिए उन्हें प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। ग्लेन फिलिप्स ने 59 की औसत से 177 रन व 2 विकेट तथा 5 कैच भी पकड़े। मिचेल सैंटनर ने 4.80 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए। वहीं हेनरी 4 मैचों में 10 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाज
बने।
अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान भी चैंपियन ट्रॉफी की बेस्ट प्लेइंग-11 का हिस्सा बनें हैं। उनके 1 शतक के साथ 216 रन तथा इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए 177 रन टूर्नामेंट का उच्च इंडिविजुअल स्कोर भी रहा। इसके अलावा अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई भी टीम में शामिल हैं। उन्होंने 3 मैचों में 42 की औसत से 126 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए। उन्होंने ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी।
भारतीय टीम के कोहली, वरुण समेत 5 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। उनमें 2 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। वहीं अक्षर पटेल 12वें खिलाड़ी के रुप में टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहे हैं। ICC News
Cricket News: चक्रवर्ती के चक्रव्यूह व रोहित के बल्ले के तले दबा न्यूजीलैंड