गंदराऊ-मलकपुर मार्ग पर दबंगों का कब्जा, ज्ञापन सौंपा

Kairana-News
गंदराऊ-मलकपुर मार्ग पर दबंगों का कब्जा, ज्ञापन सौंपा

कैराना। भाकियू कार्यकर्ताओं ने गंदराऊ-मलकपुर मार्ग पर (Kairana News) दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन-पत्र दिया है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराकर मार्ग से कब्जा हटवाने की मांग की है। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता तहसील अध्यक्ष जहांगीर चौहान के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे।

जहां उन्होंने एसडीएम निकिता शर्मा को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा, जिसमें बताया कि गंदराऊ-मलकपुर मार्ग पर स्थित खसरा संख्या-244, 245, 249, 250, 257 व 258 की भूमि पर गांव गंदराऊ निवासी कुछ दबंग लोगो ने कब्जा कर रखा है। आरोपियों ने उक्त भूमि पर ईंख व धान की फसल बो रखी है। भूमि पर कब्जे का विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो जाते है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से मौके पर राजस्व टीम भेजकर मार्ग की भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की है। इस दौरान महताब, अहसान, मोहम्मद वासिल, नदीम आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here