सब जूनियर ग्रेपलिंग प्रतियोगिता मे 5 स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया

Kharkhoda
Kharkhoda सब जूनियर ग्रेपलिंग प्रतियोगिता मे 5 स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया

Kharkhoda, सच कहूं (हेमंत कुमार) । जिला सोनीपत सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता जोकि प्रताप स्कूल में आयोजित हुई थी ।जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर – 11 आयुवर्ग में कपिल 38 किग्रा, हेमंत 60 व विश्वजीत 46 ने स्वर्ण पदक, अंडर 13 आयुवर्ग में मनीत 55 व अतीक 60 ने स्वर्ण पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र पांचाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इन सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 29 से 30 जुलाई को हांसी में आयोजित होने वाली हरियाणा राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि छात्रावास में उत्तम डाइट, रहने की सुन्दर व्यवस्था, अच्छी खेल सुविधाओं, योग्य एवं समर्पित कुशल प्रशिक्षण के कारण हम अच्छा अभ्यास कर मेडल प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here