जिले में धुंध के चलते दो दिन में दो हादसे
- पुष्कर मेले से आ रहे थे चीका के एक परिवार के लोग
 
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal Road Accident: जिले में धुंध का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह भी धुंध के चलते चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे पर ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह लोग पुष्कर मेले से चीका के एक ही परिवार के लोग आ रहे थे। यह क्रूजर गाड़ी में 12 से 13 लोग सवार थे। यह हादसा गांव खरक पांडवा के पास हुआ। घटना की सूचना पर कम मौके पर पुलिस पहुंची। मृतकों के शवों को पहुंची जिला नागरिक अस्पताल पहुंची। घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया है। Kaithal News
जानकारी अनुसार सडक़ दुर्घटना में अग्रवाल धर्मशाला चीका के प्रधान कस्तूरी लाल गर्ग एवं एक अन्य महिला का निधन हो गया है। जबकि सुरेंद्र सिंगला और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं। हादसे का समय रात्रि एक दो बजे के बीच का बताया गया है। घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल कैथल लाया गया, जहां पर कस्तूरी लाल गर्ग एवं एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया एवं घायलों को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जबकि सुरेंद्र सिंगला और उनकी पत्नी को सिर में चोट लगी है। गाड़ी में लगभग 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जो शायद टेंपो ट्रैवलर हो। इस हादसे की सूचना मिलने पर शहर भर में मातम का माहौल बना हुआ है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– फॉर्च्यूनर गाड़ी से 203 किलो 410 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, आरोपी धुंध में चकमा देकर फरार















