Ludhiana Accident: लुधियाना में कार नहर में गिरी, ड्राइवर की मौत

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana Road Accident: लुधियाना में मंगलवार को एक स्विफ्ट कार नहर में गिर गई, जिससे कार सवार युवक की मौत हो गई। हादसा खन्ना के दोराहा में अजनौद पुल के पास हुआ। मृतक की पहचान कार ड्राइवर परमजीत सिंह (32) की मौत हो गई। परमजीत गांव घुलाल, समराला के रहने वाले थे। सुबह के समय परमजीत लुधियाना से समराला जा रहे थे। तेज बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी। अजनौद नहर के पुल के पास कार का संतुलन बिगड़ गया। कार रेलिंग तोड़कर नहर में जा गिरी। लगातार बारिश के कारण राहत कार्य में परेशानी आई। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Houses Collapsed: भारी बारिश ने बरनाला में बरपाया कहर, कई घरों की छतें गिरीं, भारी नुक्सान